Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शादियों को आसान बनाये और फिजूल खर्ची से बचे : मौलाना अनवर अहमद तनवीरी




    गोरखपुर| फिरदौस जामा मस्जिद गोरखनाथ के इमाम मौलाना अनवर अहमद तनवीर ने धुरियापार में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खिताब करते हुए फरमाया शादियों को आसान बनाएं फिजूलखर्ची से बचें जिस तरह कोविड-19 में 20 से 30 लोग बारात लेकर जा रहे है इसी तरह covid 19 बीमारी को खत्म होने के बाद भी इसी तरीके से कम से कम बराती लेकर लड़की के घर पर जाएं ताकि उनके ऊपर कोई बोझ ना महसूस हो बेटियों के पैदाइश पर खुशियां मनाएं अल्लाह ताला का शुक्र अदा करें बेटियों के आने से घर में रहमत होती है शादी शादे समारोह की तरह करें कम बाराती ले जाएं इससे हमारे और समाज में इंकलाब पैदा होगा शादियों को आसान बनाएं और कुरान के मुताबिक अपनी जिंदगी गुजारे दुनिया भी संवर जाएगी और आख़िरत भी सवर जाएगी महफ़िल में नाते पाक हाफिज सेराज गोरखपुरी ,मौलाना फ़ारूक़ ,कारी नबी हसन ,हाफिज आलम साहब ने पढ़ी | निक़ाबत शहज़ाद अहमद ने किया । आखिर में सलातो सलाम के बाद covid 19 से हिफाज़त की और मुल्क में अमन व शान्ति की दुआ मांगी गई ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728