Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मतगणना में तीन ग्राम सभाओं में कुल दस वार्ड का परिणाम हुआ घोषित

    मतगणना में तीन ग्राम सभाओं में कुल दस वार्ड  का परिणाम हुआ घोषित
    #-45 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान का शपथ ग्रहण का रास्ता हुआ साफ एक ग्राम सभा अब भी रहा अधूरा
    गोला गोरखपुर।गोला विकास खण्ड में सोमवार को 3 ग्राम सभाओं के 10 वार्ड सदस्यों का मतगड़ना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया।अब 45 ग्राम सभा का गठन सुनिश्चित हो चुका है।45 ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान व सदस्य शपथ ग्रहण कर अपने अपने गाँव में विकास कार्य आरंभ कर देंगे।एक ग्राम सभा धौरहरा सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण अधूरा रहेगा।बताते चलें कि मिली जानकारी के अनुसार गोला ब्लॉक में कुल 72 ग्राम सभाएं है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद शासन के निर्देशानुसार गठित 26 ग्राम सभाओं के प्रधान व सदस्यों का शपथ ग्रहण समय से पूरा हो गया था।शेष 46 ग्राम सभा अधूरा पड़ा था।जिसमे सदस्यों का कोरम पूरा हुआ।42 ग्राम सभाओं में निर्विरोध सदस्यों का चुनाव हो गया।मतगणना के पश्चात ग्राम सभा चंदौली से वार्ड 6 से संतोषी वार्ड 8 से राजकुमारी व 9 से सुरज नाथ विजयी घोषित किये गए।वही बाहपुर ग्राम सभा के वार्ड 1 से मुन्नी देवी वार्ड 6 से जयराम 13 से धर्मेंद्र विजयी हुए ।ग्राम सभा आनंदगढ़ के वार्ड 4 से फूलमती देवी वार्ड 5 से सुनीता वार्ड 6 से पानमती व वार्ड 7 से रीना देवी विजयी बनी।अब गोला ब्लॉक का मात्र एकलौता ग्राम सभा धौरहरा का आज भी सदस्यों का गठन अधूरा है।वहां के ग्राम प्रधान शपथ लेने से वंचित रहेंगे।गोला ब्लॉक पर मतगड़ना के दौरान सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद रहा।आर ओ अरुण सिंह  बीडीओ गोला  सुनील कुमार कौशल व ए डी ओ पंचायत शैलेश कुमार राय के कुशल देखरेख में मतगड़ना व परिणाम घोषित कर दिए गए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728