Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में जलजमाव देखकर बांसगांव विधानसभा के विधायक डा विमलेश पासवान नाराज हुए



    गगहा गोरखपुर।पीएचसी केन्द्र पर जमा पानी देख
     बिफरे,  बांसगांव विधायक डॉ0 विमलेश पासवान,


    गगहा क्षेत्र के हाटा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जमा बर्षात के गंदे पानी को देखकर बिफरे विधायक डॉ0 विमलेश पासवान ने एन एच आई के पीडी सी.एम. द्विवेदी से बात कर एक सप्ताह में कार्य पूरा कराने का दिया निर्देश।
                  गोरखपुर से वाराणसी राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से 50 किमी. दूरी पर स्थित हाटा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्माणाधीन फोरलेन के अधिकारियों के द्वारा हास्पिटल के सामने से गुजरने वाले नाले को  फोरलेन के जद मे आने के कारण उसको पाटकर रोड बना दिया गया, उस नाले के एवज मे ऐन एच आई द्वारा हास्पिटल और फोरलेन के बीच से नाला खोदाई कर लगभग 15 मीटर नाला  निर्माण कराने के बाद बाकी नाला निर्माण के अधिकांश एरिए मे खोदाई कराकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण बर्षात का पानी हास्पिटल के अंदर व लोगों के घरों का पानी हास्पिटल के आस पास लग रहा है, ग्रामीणों ने विधायक से बताया कि एन एच आई के पीडी साहब आश्वासन दिए थे कि मानसून आने के पहले नाला निर्माण करा दिया जाएगा लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह हैं जनता कि समस्याओं को दरकिनार कर गैरजिम्मेदाराना रवौए कि चाल मे चल रहे हैं, वहीं हास्पिटल के बगल से कलोनी होते हुए दर्जनों गावों को जोड़ने वाली सड़क की ढ़लान न सही होने के कारण दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं, जिसमें गांव के 85 वर्षीय मो. सहीद बाईक पर पीछे बैठ रोड़ पर चढ़ते समय गिरने से गम्भीर रुप चोटिल होने से टांका तक लगाना पड़ा, यहां तक कि ट्रैक्टर ट्राली इसी चढ़ान पर चढ़ रही थी कि अचानक पीछे जाने लगी संयोग ठीक था कि टाली के पीछे कोई था नहीं और टाली हास्पिटल के चारदीवारी से तेजी से टकराई जिससें दीवार गिर गई, लोगों ने कहां कि जबतक इस नाले का कार्य पूरा कराकर टीचर्स कालोनी के नाले को इस नाले में जोड़ा नहीं जाएगा तब तक यह समस्या बनी रहेगी, जनसमस्या को सुन विधायक डॉ0 पासवान ने एन एच आई के पीडी सी.एम द्विवेदी से दूरभाष पर बात कर एक सप्ताह में कार्य को पूर्ण करने को कहा जिससे जनसमस्या का समधान हो सके। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय, जिला मठ मंदिर प्रमुख शैलेश द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष संतोष चन्द, संजय कृष्ण मिश्र,  मजीद अंसारी, कमलेश ठठेरा, संदीप मौर्य, प्रवीण यादव, राहुल गोस्वामी, अरुण गोस्वामी, गणेश विश्वकर्मा आदी लोग मौजूद रहें।
         इस संबंध में एन एच आई के पीडी सी. एम. द्विवेदी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728