Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर पंचायत गोला सभागार में बोर्ड की आयोजित हुई बैठक

    नगर पंचायत गोला सभागार में बोर्ड की आयोजित हुई बैठक 

    बैठक में विकास कार्यों के लिए करीब 2 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पारित
    गोला गोरखपुर। नगर पंचायत गोला सभागार में बुधवार को  बोर्ड की बैठक आयोजित समपन्न हुई।बैठक में  विकास कार्यों के लिए करीब 2 करोड़ का प्रस्ताव पारित हुआ।प्राप्त सुचना के द्वारा बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के विस्तार होने के पश्चात विकास कार्यों में नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालपुर में एक बड़ा गेट बर्राह सीमा के अंतर्गत एक बड़ा गेट बाहपुर  पेट्रोल टंकी के पास  सभी गेटों के पास एलईडी हाई मास्क लाइट लगाने  की व्यवस्था है। जल निकासी के क्रम में नगर पंचायत के चंद चौराहे से लेकर कौड़ीराम रोड के दोनों तरफ आरसीसी नाला और अखाड़ा माता के स्थान से लेकर सुअरज पुलिया तक आरसीसी नाला  उपनगर के संस्कृत महाविद्यालय के पास से लेकर पक्का घाट तक आरसीसी रोड व नाला वार्ड नंबर 3 के प्राथमिक विद्यालय से टीचर कॉलोनी होते हुए मेन रोड तक आरसीसी नाला व रोड  और बेवरी चौराहे से लेकर सराय तक आरसीसी रोड व दोनों तरफ नाला की व्यवस्था है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा धोने के लिए सभी विस्तारित सम्मिलित गांव में कूड़ा ढोने के लिए छोटी डंपर गाड़ी ठेला गाड़ी व 100 पीस डस्टबिन लगाने की व्यवस्था किया जाएगा।
    बोर्ड की अध्यक्षता नगर पंचायत चेयरमैन लालती देवी ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ लिपिक जय प्रकाश श्रीवास्तव रणजीत सिंह सभासद व जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन अशोक कुमार वर्मा राम शब्द भारती रामकिंकर जायसवाल राम शब्द निषाद इमरान अंसारी दीपक जायसवाल भिखारी निषाद डा मंशा गुप्ता  शकुंतला गुप्ता राजकुमार गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728