Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मनरेगा के द्वारा ग्राम प्रधान ने गांव में पहला विकास कार्य की शुरुआत

    मनरेगा के द्वारा ग्राम प्रधान ने गांव में पहला विकास कार्य का किया शुरुआत 
    मदरहा गाँव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मोहन सोनकर ने अपने गांव की समस्याओं को देखते हुए कार्य का किया शुरूआत 
    गोला गोरखपुर।गोला विकास खण्ड  के ग्राम पंचायत मदरहा में नवनिर्वाचित प्रधान मोहन सोनकर ने अपने गाँव की समस्याओं को देखते हुए इसके निराकरण के सन्दर्भ में मनरेगा के द्वारा अपना पहला कार्य झझवाँ टोला के रमेश दूबे के मकान से मदरहा पश्चिम के पिच तक लगभग 150 मीटर तक रास्ते पर मिट्टी पटवाने का कार्य करवाया और इसके आगे भी मिट्टी डलवाने का कार्य अभी चल रहा है जिससे बरसात के समय में आने-जाने में किसी को भी कोई दिक्कत न हो और लोग आसानी से आ-जा सके। प्रधान ने बताया कि अपने ग्रामसभा मे मदरहा नकटा मिश्रपुरा झझवाँ आंशिक बघोर सहित कहीं भी किसी तरह की समस्या होगी उसका समय रहते निदान किया जाएगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहन सोनकर ने कहा कि मैं अपने गांव के विकास के लिए  हमेशा आगे रहूँगा मुझे सभी का सहयोग मिलता रहे ताकि अपने गांव के विकास को शासन के सहयोग से आगे बढ़ाता रहूं। इस अवसर पर रमेश दूबे दुखहरन साहनी दीपक कुमार बलवन्त अमित कुमार  राममिलन साहनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728