Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर : मौसम के बदलते मिजाज के साथ तेज आंधी एवं बारिश के चलते कामकाज करने वालों का जनजीवन अस्त - वस्त


    कुशीनगर : कप्तानगंज विकास खण्ड के अंर्तगत आसपास के कर्ई क्षेत्रों एवं जनपदों में बेमौसम आई बारिश के चलते जनजीवन अस्त -वस्त हो गया यास तुफान के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार सुबह से ही बादल छाया रहा दोपहर बारह बजे से तेज आंधी के साथ बारिश शुरु हो गर्ई कप्तानगंज सहित अनेक क्षेत्रों एवं जनपदों में मुशलाधार बारिश के चलते  चौराहों पर फल एवं सब्जी बेचकर जीविका चलाने वालों के जैसे आफत ही आ गर्ई एक तरफ तो करोना के चलते घरों से बाहर न निकलने कि वजह से फल सब्जी बेचने दिक़कत थी वही दुसरी तरफ यह बारिश गरीब परिजनों के लिऐ मानों किसी अभिषाप से कम नही हैं वे किसी भी तरह से अपने परिजनों का भरण - पोषण नही कर पा रहे जिसके चलते उनके परिजनों में भुखमरी की नौबत आ गर्ई हैं बेमौसम आई बारिश से जलजीवन अस्त - वस्त  हो गया वह दुसरी तरफ  लोगों को भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली  मिली जानकारी के अनुसार  मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान लगाया हैं कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमन  चालिस डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता हैं उत्तरी हिस्सों में आंशका जताई जा रही हैं कि कुछ रिक्त स्थनों पर हल्की बारिश भी हो सकती हैं और कुछ जगहों तेज हवा चलने का अनुमान हैं

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728