Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जमीनी विवाद को समाजसेवी के द्वारा हल करने का किया गया प्रयास




    कानूनगो और लेखपाल की मौजूदगी में एक पक्ष ने पंचायत का निर्णय मानने से किया इनकार

    कुशीनगर।जनपद के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा टेढ़ी में घड़ारी की जमीन को लेकर आए दिन हो रहे विवाद को खत्म करने के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष के प्रयासों से समाजसेवी व भाजपा नेता अजय गोविंदराव ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ शनिवार को प्रयास किया। मौके पर हलके के लेखपाल और कानूनगो को भी बुलाया गया, मगर दो पक्षों में से मेराज अंसारी के पक्ष ने तो निर्णय पंचायत पर छोड़ दिया, मगर गुलाब अंसारी के पक्ष ने पंचायत का निर्णय मानने से इनकार कर दिया गया। घंटो तक बैठकर पंचों ने निर्णय निकाला की भाइयों के बीच में बंटवारे के वक्त में जो रास्ता दिया गया था वही मुख्य रास्ता है। अब किसी के जमीन में जबरदस्ती रास्ता निकालना उचित नहीं है, यहां तक की उपजिलाधिकारी पडरौना ने उस जमीन का मुआयना करके यही रिपोर्ट लगाया है कि जो वर्तमान में दो रास्ते चल रहे हैं उसके अलावा कोई दूसरा रास्ता मौजूद नहीं है और ना ही पहले कोई रास्ता था मगर गुलाब अंसारी के पक्ष के द्वारा मामले को बार-बार उलझाने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं गुलाब अंसारी के द्वारा दूसरे पक्ष के महिलाओं को कई बार मार पीट दिया गया है उसके बावजूद भी मेराज अंसारी ने पंचों पर अपना फैसला छोड़ दिया, मगर गुलाब अंसारी का पक्ष मेराज अंसारी के घड़ारी की जमीन में जबरदस्ती रास्ता मांगते हुए पंचो का निर्णय ना मानने से इनकार कर दिया। उसके बाद कानूनगो और लेखपाल व समाजसेवी अजय गोविंद राव नाराज हो कर चले गए वही जब मीडिया कर्मियों ने कानूनगो से बात की तो उन्होंने बताया कि जो रास्ता वर्तमान में चल रहा है इसके अलावा नक्शे में कोई रास्ता मौजूद नहीं है। गुलाब अंसारी के द्वारा जबरदस्ती रास्ता मांगने की कोशिश की जा रही है जो उचित नहीं है।
    वहीं पूर्व में 10साल तक प्रधान रह चुके सौरव यादव व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश पाण्डेय, खजानती प्रसाद व वर्तमान प्रधान चंदन यादव ने बताया कि वहां पर पहले से कोई भी रास्ता नहीं था। वहीं जब ग्राम सभा के सम्मानित लोगों से बात किया गया उन लोगों ने भी बताया कि पहले उस जमीन पर कोई रास्ता नहीं था मगर गुलाब अंसारी के द्वारा दबंगई के जोर पर रास्ता मांगा जा रहा है जो उचित नहीं है, वही इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधानों के साथ वर्तमान ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के गणमान्य नागरिकों सहित अनेको ग्रमीण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728