Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पिता के मौत की खबर सुनकर घर जा रहे पुत्र की सड़क हादसे में मौत


     गोरखपुर। गोरखपुर जनपद के झंगहा थाना अन्तर्गत बोहाबार गोबड़ौर मार्ग पर पुल से थोड़ा पहले गोहटा ताल की पुलिया पर  मंगलवार को एक तेज गति  बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। उसके सिर में चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर गोबड़ौर पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। गोबड़ौर चौकी पर तैनात एसआई अवधेश पाण्डेय ने बताया कि एकौना थाना क्षेत्र के पटवनिया सचौली निवासी 21 वर्षीय आकाश यादव अपने पिता दीनानाथ यादव के रहस्यमय हालत में फांसी लगाकर मौत की सूचना पर घर जा रहा था कि रास्ते में बोहाबार पुल से पहले गोहटा ताल की पुलिया अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। एक ही दिन में पिता पुत्र की मौत से गाँव में सभी दुखी हैं। दीनानाथ यादव के तीन बेटे हैं। इसमें आकाश सबसे छोटा था और ट्रक चलाकर परिवार के जीवनयापन में सहयोग करता था। पिता-पुत्र की मौत से घर में चीख पुकार मच गई है। परिजनों ने बताया कि आकाश के पिता दीनानाथ यादव उम्र महज 46 वर्ष ने मंगलवार के ही भोर में राप्ती नदी को तैरकर पार करके गोरखपुर जिले के बड़हलगंज कोतवाली अन्तर्गत खुटभार गांव के नदी के किनारे बागीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। खुटभार गांव के लोगों से बातचीत में दीनानाथ ने बताया कि मुझे कुछ लोग मारने के नीयत से दौड़ा लिए थे। जिसके नाते भागकर इस पार आ गया। उसी के कुछ देर बाद गांव के बागीचे में जाकर दीनानाथ के फांसी लगाकर जान देने की सूचना घर वालों को मिली।पुलिस प्रथमदृष्टया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है, पर जमीन पर मुड़े पैर से अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है। बड़हलगंज इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने कहा कि घरवालों के अनुसार, दीनानाथ मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। तीन बजे भोर में वह राप्ती नदी में तैरकर खुटभार गांव आ गए थे। जिस पेड़ से लटका हुआ शव मिला है, उस पर गांव के बच्चे पहले से रस्सी का झूला डाले हुए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728