Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फिशिंग कैट को तेंदुआ समझ सहमे लोग


    बहराइच। बाँसगांव संदेश (बी0 एन0 सिंह) सदर रेंज के टिकोरामोड़ स्थित एक ग्रामीण के प्लाट में बृहस्पतिवार दोपहर फिशिंग कैट पहुंच गई। तेंदुए के आकार की फिशिंग कैट को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, वीडियो और फोटो देखने से फिशिंग कैट की पुष्टि हुई। इस पर ग्रामीणों के मन से भय दूर हुआ। कुछ दूर बाद फिशिंग कैट जंगल की ओर चली गई।
    बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज अंतर्गत टिकोरामोड़ गांव में एक ग्रामीण का आवासीय प्लाट है। प्लाट में झाड़ लगा हुआ है। बारिश के दौरान ही एक बड़ी फिशिंग कैट आ गई। फिशिंग कैट को देखकर लोगों में तेंदुआ आने की दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने तेंदुआ आने की सूचना वनाधिकारियों को दी। इसके बाद फोटो व वीडियो उच्चाधिकारियों को भेजी गई।वन क्षेत्राधिकारी डीके सिंह ने बताया कि प्लाट पर आया जीव फिशिंग कैट है। कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखमानी ने बताया कि यह मनुष्यों को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728