Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पूर्वोत्तर रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की दी हरी झंडी


    बहराइच। बाँसगांव संदेश (बी0 एन0 सिंह)पूर्वोत्तर रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है. रेलवे ने 15 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर रहा है. कोरोना महामारी की वजह से अभी तक यह गाड़ियां निरस्त थीं. इससे पहले रेलवे लखनऊ जंक्शन समेत कई स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर की शुरुआत करेगा.

    25 जून से होगा संचालन
    मैलानी से लखनऊ रेल प्रखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के साथ ही अब पैसेंजर ट्रेन की सुविधा शुरू होने जा रही है. 25 जून से इस रेलखंड पर 2 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मैलानी बहराइच रेल प्रखंड पर भी एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है.

    मैलानी लखनऊ के बीच 25 जून को लखनऊ से चलकर मैलानी को जाने के लिए 05088 नंबर की पैसेंजर गाड़ी संचालित की जाएगी. यही ट्रेन मैलानी से लखनऊ के लिए 05087 बनकर लखनऊ के लिए जाएगी. इसी तरह से लखनऊ से चलकर मैलानी जाने के लिए 05086 और मैलानी से लखनऊ जाने के लिए 05085 ट्रेन को संचालित किया जाएगा. मैलानी बहराइच रेल प्रखंड पर मैलानी से चलकर बहराइच को जाने के लिए 053526 और बहराइच से मैलानी के लिए 05355 संचालित की जाएगी.

    पूर्वांचल के यात्रियों को मिलेगी राहत
    05142 गोरखपुर-सीवान स्पेशल 26 जून
    05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल 27 जून
    05093 गोरखपुर-सीतापुर स्पेशल 27 जून
    05094 सीतापुर-गोरखपुर स्पेशल 27 जून
    05080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल 28 जून
    05079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर स्पेशल 28 जून
    05088 लखनऊ जं.-मैलानी स्पेशल 25 जून
    05087 मैलानी-लखनऊ जं. स्पेशल 25 जून
    05086 लखनऊ जं.-मैलानी स्पेशल 25 जून
    05085 मैलानी-लखनऊ जं. विशेष 25 जून
    05356 मैलानी-बहराइच स्पेशल 25 जून
    05355 बहराइच-मैलानी स्पेशल 26 जून
    05357 बहराइच-नेपालगंज रोड स्पेशल 26 जून
    05358 नेपालगंज रोड-बहराइच स्पेशल 26 जून

    बता दें कि 05141 सीवान-गोरखपुर स्पेशल 27 जून से शुरू होने से उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों के यात्रियों को काफी लाभ होगा. क्योंकि इस पैसेंजर ट्रेंन के रद्द होने के कारण देवरिया, सलेमपुर, भाटपाररानी, मैरवा, जिरादेई के यात्रियों को बस से सफर करना पड़ा था. जोकि जेब पर काफी भारी पड़ रहा था.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728