Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना से अनाथ हुए बच्चों से मिले CM योगी, बोले- चिंता मत करो



    गोरखपुर। बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार 





    बच्चों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मीयता ऐसी होती है कि मानों वह खुद उनके अभिभावक हों। बात अगर बेसहारा बच्चों की हो तो उनकी संजीदगी, बच्चों के प्रति निश्छल प्रेम, वहां मौजूद लोगों को भी भाव विभोर करने वाली होती है।सीएम योगी ने आज गोरखनाथ मंदिर में कोरोना से माता-पिता दोनों को खो चुके 5 बच्चों से मुलाकात की।
    वह जेल रोड पर स्थित एक बाल आशय गृह भी पहुंचे। दोनों मुलाकातों में उन्होंने बेसहारा बच्चों को प्यार किया और आशीर्वाद दिया। बोले, माता पिता का न रहना बेहद दुखदायी है लेकिन चिंता मत करो, मैं हूं न। बच्चों को प्यार दुलार के साथ उपहार देते हुए कहा, उनके साथ सरकार हर पल खड़ी है।
    आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में जब कोरोना से माता पिता दोनों को खोने वाले जिले के 5 बच्चों से सीएम योगी मिले तो उन्हें देख उनकी आंखें नम हो गईं।माहौल बेहद भावुक था।
    वहीं आज गोरखनाथ मंदिर में नित्य दिनचर्या के बाद जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निदान का निर्देश दिया।जनता दरबार में सैकड़ों फरियादी आए। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ एक-एक कर फरियादियों के पास गए। सबकी समस्या सुनने के साथ प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश भी दिया।
    गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी से एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया पुलिस दुष्कर्म का केस नहीं दर्ज कर रही है।ऐसे में सीएम योगी ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई. आनन-फानन पुलिस ने महिला की तहरीर पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728