Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तीसरी लहर से निपटने को UP में 3T के बाद पीकू और नीकू फार्मूला


    लखनऊ। बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार 




    उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के 3T यानी ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट की नीति से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में बड़ी सफलता मिल रही है. कोरोना वायरस की थर्ड वेव से बच्चों में ज्यादा संक्रमण की आशंका है. वाराणसी में इसके लिए अस्पतालों में पीकू, नीकू व ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए जा रहे हैं, साथ ही चिकित्सकीय उपकरण भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
    वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जानकारी दी कि थर्ड वेव में बच्चो के संक्रमित होने की रिपोर्ट पर सरकार के निर्देश पर तैयारी की जा रही है. वाराणसी के प्रमुख सरकारी अस्पतालों जिसमें बीएचयू एमसीएच विंग, जिला महिला चिकित्सालय एमसीएच विंग, दीनदयाल अस्पताल एमसीएच विंग, बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, बरेका हॉस्पिटल, ईएसआईसी, लाल बहादुर शास्त्री रामनगर, पंडित राजन मिश्र डीआरडीओ हॉस्पिटल है. इसके अलावा प्राइवेट बच्चों के अस्पतालों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
    कमिश्नर के मुताबिक PICU यानि पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट, NICU यानि न्यूनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट व ऑक्सीजन युक्त करीब 800 से अधिक बेड की सूची बनकर तैयार है. इसके अलावा ख़ास चिकित्सीय उपकरण की उपलब्धता भी सुनिश्चित किया जा रहा है जिसमे वेंटीलेटर, एचएफएनसी, सी -पैप, बाई -पैप जैसे जीवन रक्षक उपकरणों है. कितने उपकरण की जरुरत पड़ेगी, कितने उपकरण मौज़ूदा समय में है व कितने उपकाण थर्ड वेव के वार में चाहिए इसकी भी तैयारी हो चुकी है.
    वहीं उत्तर प्रदेश में 15 जून तक अंतर्राज्यीय बसों की आवाजाही पर भी रोक बढ़ा दी गई है. बता दें लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों से दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के मध्य 700 बसों का संचालन होता है. इन बसों से रोज करीब 15000 से अधिक यात्री सफर करते हैं.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728