Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बिजली विभाग द्वारा हो रहे उत्पीड़न को लेकर व्यापार मण्डल रजि 0 ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन



    कौड़ीराम स्थित बिजली विभाग कार्यालय बना दलालों का अड्डा




    कौडीराम ,गोरखपुर । कौड़ीराम व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के अध्यक्ष विनय सेठ के नेतृत्व में आज कौड़ीराम बिजली विभाग के ऑफिस पर अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र को कौड़ीराम के व्यापारियों को बिजली विभाग द्वारा प्रताड़ित किए जाने के संबंध में बातचीत की गई वह उन्हें एक मांग पत्र सौंपा गया जो निम्न प्रकार है । 
    लॉकडाउन अवधि के बाद के बकायेदारों का बिना किसी सूचना के बिजली काट देना जो अनुचित है। दलालों द्वारा अनावश्यक धन उगाही की जा रही है जिनको बिजली विभाग के ही कर्मचारियों द्वारा सरंक्षण प्राप्त है। मीटर रीडर द्वारा समय से रीडिंग न करना। प्राइवेट लाइनमैन द्वारा बिजली खराब होने पर या जुड़वाने पर अत्यधिक सुविधा शुल्क लेना, कौड़ीराम कस्बे के लिए स्थाई रूप से दो लाइनमैन की नियुक्ति करना। अभी तक कौड़ीराम ग्राम सभा है लेकिन यहां के उपभोक्ताओं से टाउन एरिया का बिजली बिल वसूलना। इन सब मुद्दों को लेकर आज एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें अधिशासी अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों की जो भी मांगे हैं वह जल्द से जल्द पूरी कर दी जाएंगी एवं ₹10000 के नीचे किसी भी बकायेदारों का बिजली नहीं काटी जाएगी। मांग पत्र सौंपने वालों में संरक्षक कन्हैया चौरसिया, अध्यक्ष विनय सेठ, महामंत्री अजय प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय पांडेय, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष रमेश वर्मा, किराना कमेटी के अध्यक्ष गौतम राय, व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन मंत्री प्रिंस जायसवाल,  कोषाध्यक्ष अमन वर्मा, कौड़ीराम विकास मंच के सचिव उमाशंकर राय, विनोद यादव, आम आदमी पार्टी के चिल्लूपार विधानसभा प्रत्याशी राजेश कसौधन, सपा नेता ईश्वर चंद्र मद्धेशिया,  सोनू कसौधन, सोनू शर्मा, दिनेश गोस्वामी, योगेंद्र वर्मा व अन्य बहुत से व्यापारी लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728