Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अर्थी बाबा ने सफाई कर्मचारियों के समर्थन में मुख्यमंत्री पोर्टल पर 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा



    गोरखपुर। राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा जो प्रधानमंत्री व यूपी मुख्यमंत्री जैसे बड़े नेताओं के खिलाफ चुनाव लड़ कर चर्चा में रहते हैं। गुरूवार को अर्थी बाबा ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में यूपी मुख्यमंत्री जी को उनके पोर्टल पर 11 सूत्री मांग का ज्ञापन भेजा है । अर्थी बाबा ने मांग किया है कि कोरोना काल में फ्रंट लाइन कार्यरत सफ़ाई कर्मचारी को सैनिटाइजर व मास्क नही दिया गया। इसकी जांच हो क्या सरकार द्वारा इसका बजट दिया गया था पूरा पैसा कहा गया ? कचड़ा व गंदगी व नाली में काम करने सफाई कर्मचारियों को कोई भी बीमारी का संक्रमण होने खतरा बना रहता है। इसलिए इनको कोरोना आने के समय से 10000/- रिस्क भत्ता दिया जाय सफाई कर्मियो को पुरानी पेंशन लागू किया जाए । सफाई कर्मचारियों के परिवार वालो को रेलवे व बस में फ्री पास व इनको बच्चों को फ्री एजुकेशन दिया जाए । सफाई कर्मचारियों को एक करोड रुपए का बीमा दिया जाय । सफाई कर्मचारियों को अन्य विभागो में कार्य हेतु काम व समयबद्ध न कराया जाय । सफ़ाई कर्मचारियों को प्रमोशन प्रकिया शुरु किया जाय व जिला पंचायत विभाग में बाबुओं व एडीओ की सीधी भर्ती पर लगाकर इन पदों पर सफाई कर्मचारियों को प्रमोशन द्वारा भरा जाय । पेरोल सीधे विभाग द्वारा कराया जाय । वाहन भत्ता 3000/-महीना दिया जाय। 10- सफ़ाई कर्मचारियों को एक एन्ड्रायड मोबाईल दिया जाय 500/- महीना डाटा दिया जाय । सफाई कार्य हेतु उपकरण का बजट की धनराशि में भ्रष्टाचार रोकने के लिए उक्त बजट धनराशि को विभाग के अधिकारियों के खाते में भेजने के बजाए सीधे सफाई कर्मचारियों के खाते डाला जाय जिससे वे पूरे पैसे का सफाई में उपायोग कर सके । अर्थी बाबा ने कहा कि यदि मेरी मांग पूरी ही हुई तो वे सफाई कर्मचारियों के साथ वाराणसी , गोरखपुर , लखनऊ , देवरिया आदि जिलों में धरना देंगे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728