Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ऑपरेशन 15 हंट प्रारंभ, चिन्हित अपराधी पुलिस के आंखों में नहीं झोंक पायेगा धूल- एसएसपी

    गोरखपुर। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में ऑपरेशन 15 के तहत डोजियर तैयार कराकर गोरखपुर जनपद के 6952 अपराधियों का एसपी क्राइम डॉ महेन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चला कर पुलिस कर्मियों द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों का बाकायदा पर्यवेक्षण कर। त्रिनेत्र एप और सी-प्लान के तहत फीड किये गए  थानेदारों, चौकी प्रभारियों तथा सम्बंधित शाखाओं के प्रभारियों द्वारा  डोजियर तैयार किया गया अपराधी कहां हैं और उनकी गतिविधियां क्या हैं, बाकायदा  पता लगाकर दर्ज किया गया। 
     एक जनवरी 2006 से 31 मार्च 2021 के बीच हुई लूट ,डकैती, लूट-डकैती सहित हत्या, हत्या, भाड़े पर हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी, चेन स्नैचिंग तथा अवैध तरीके से शराब बनाने व बेचने के कारोबार के मामलों में लिप्त अपराधियों की 15 साल का रिकॉर्ड खंगाला गया जो नगर उत्तरी व दक्षिणी सर्किल में कुल 6952  को चिन्हित किया गया था 5835 ने अपने स्थानीय थाने पर पहुंचकर अपना पूरा ब्यवरा बताया कि वर्तमान में हमारे द्वारा क्या किया जा रहा  1117   फरार अपराधियों  नगर सर्किल कोतवाली 43 राजघाट 58 तिवारीपुर 74 कैंट 59 खोराबार 47 रामगढ़ ताल 64 गोरखनाथ 145 शाहपुर 67 
      उत्तरी सर्किल कैंपियरगंज 10 पीपीगंज 11 सहजनवा 27 चिलुआताल 38 गीडा 38 चौरी चौरा 11 झंगहा 39 पिपराइच 49 गुलरिया 48 
      दक्षिणी सर्किल बांसगांव 19 गगहा 74 बेलीपार 10 गोला 57 बड़हलगंज 46 उरुवा 7 बेलघाट 13 खजनी 35 सिकरीगंज 26 हरपुर बुदहट 2 चिन्हित है
    अपने स्थानीय थाने पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई ऑपरेशन 15 के तहत जिन लोगों ने अपने स्थानीय थानों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपना विवरण बता दिया कि वर्तमान में क्या कर रहे हैं उन लोगों को पुलिस  अब परेशान नहीं करेगी केवल उन पर विशेष नजर रखेगी लेकिन 1117 चिन्हित अपराधी अपने स्थानीय थानों पर अपना विवरण दर्ज नहीं कराया इससे प्रतीत होता है कि यह 1117 चिन्हित अपराधी या तो इनकी मृत्यु हो चुकी है या पुलिस के डर से अपने स्थानीय थानों पर आकर अपनी उपस्थिति दर्ज न कराते हुए अपने बारे में बताने की हिम्मत नहीं जुटा सके अब ऐसे अपराधियों पर  विशेष नजर रखते हुए इनकी खोजबीन करते गिरफ्तार किया जाएगा अब ऑपरेशन 15 का दूसरा अध्याय आप्रेशन 15 हण्ट प्रारम्भ कर दिया गया है  इस अभियान के तहत कोई भी अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बच नहीं सकेगा जिसके लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी नगर, उत्तरी व दक्षिणी सर्किल  अफसरों को दायित्व सौंप दिया है कि वह अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये जनपद के 1117 चिन्हित अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जायेगा। एसएससी ने कहा कि हमारी पुलिस हर छोटी बड़ी घटनाओं पर विशेष नजर बनाए रखी हुई है जहां हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर सर्किल अफसर पहुंच रहे हैं बीट प्रभारियों को सक्रिय कर दिया गया है जिससे अपराधियों पर नजर रखी जा रही है। जो इनके चंगुल से बच नहीं सकते।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728