Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर कोविड 19 के तृतीय लहर की तैयारी

    गोरखपुर।।कोविड-19 के तृतीय लहर के संभावना के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार जनपद के पीडियाट्रिशियन व विशेषज्ञ चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स का प्रशिक्षण दिनांक 28 जून से 03 जुलाई 2021 के बीच तीन बैच में कराया गया। जिसमें 24 विशेषज्ञ  चिकित्सक व 47 स्टॉफनर्स सम्मिलित हुए।
    CMO डॉ सुधाकर पाण्डेय व ACMO डॉ नंदकुमार, ACMO डॉ अरुण चौधरी के निर्देशन में डॉ सचिन गुप्ता , डॉ जे पी कुशवाहा,   स्टॉफनर्स श्रुति मिश्रा व स्नेहलता ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।प्रशिक्षण का प्रबंधन के. एन. बरनवाल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा व सूचना अधिकारी द्वारा किया गया।
    जैसी की संभावना है कोविड  19 के तृतीय लहर का प्रभाव बच्चों पर अधिक हो सकता है ।इसी के दृष्टिगत चिकित्सक टीम को प्रशिक्षित किया गया है।
    मुख्यतः ऑक्सीजन की उपयोगिता,दवाओँ की मात्रा व अन्य  चिकित्सीय सेवाओं पर  सावधानी रखने  संबंधित जानकारी दी गयी।
    प्रशिक्षण के तृतीय  बैच की समाप्ति पर डॉ नंदकुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सभी प्रतिभागी अपने संस्थान पर कोविड19 के मरीजों की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728