Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वन महोत्सव 2021 का हुआ आयोजन

    वन महोत्सव 2021 का हुआ आयोजन
    चित्र परिचय-पौधरोपण करते नोडल अधिकारी डाॅ जेके पांडेय व डाॅ जेपी यादव 

    गोरखपुर।सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी द्वारा शनिवार को उप्र शासन द्वारा आयोजित वन महोत्सव 2021 कार्यक्रम के अन्तर्गत पौधरोपण का कार्य किया गया। ज्ञात हो कि वन महोत्सव 2021 का आयोजन 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक किया जाना है तथा सदर गोरखपुर के लिये सेण्ट ऐण्ड्रयूज कालेज को नोडल केन्द्र के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर प्रातः गोरखपुर जनपद के उच्च शिक्षा वृक्षारोपण की नोडल अधिकारी डाॅ कुमुद त्रिपाठी प्राचार्या दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवाँ तथा कालेज के प्राचार्य रेव्ह प्रो जेके लाल के उपस्थिति में कुल लगभग 100 पौधों का पौधरोपण किया गया।डाॅ कुमुद त्रिपाठी ने पौधरोपण व उनके संरक्षण हेतु शपथ भी दिलायी तथा कहा कि आपदा काल में आक्सीजन के महत्व को हम सब ने देखा है। हमने अपनी तमाम स्नेही जन को खोया भी है। वृक्षों की महत्ता को हम सबने जाना है। आइये हम सब संकल्प ले कि धरती पर इतने वृक्ष लगायें की नैसर्गिक आक्सिजन की कमी कभी न पड़े। प्राचार्य प्रो जेके लाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस पावन मुहिम में हमारा थोड़ा सा योगदान महत्वपूर्ण होगा और इस मुहिम में हम सब साथ-साथ है। कालेज के नोडल अधिकारी डाॅ जेके पाण्डेय व डाॅ जेपी यादव ने भी सागौन के पौधे लगाये। इस अवसर पर एनसीसी की एएनओ डाॅ निधि लाल व डाॅ अमित मसीह ने भी पौधरोपण का कार्य किया। पौधरोपण में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सुनीता पाॅटर डाॅ अर्चना श्रीवास्तव डाॅ शोएब अहमद अंसारी सहित कालेज के उप-प्राचार्य डाॅ एसडी शर्मा मुख्य नियंता डाॅ सीपी गुप्ता सहित डाॅ शमशाद अहमद खान डाॅ रवीन्द्र आनन्द डाॅ राहुल श्रीवास्तव डाॅ नीरज श्रीवास्तव डाॅ जिलाजीत चैधरी सहित कालेज के स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं एनसीसी के कैडेटस ने भी पौधरोपण किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728