Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने पकड़े 9 अंतरप्रांतीय लूटेरे



    गोरखपुर।।गोरखनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु के द्वारा अपराधियो लूटेरो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार के पर्वेक्षण और सीओ गोरखनाथ के नेतृत्व में गोरखनाथ और क्राइम ब्रांच पुलिस के संयुक्त प्रयास से 9 अंतरप्रांतीय लूटेरो को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है इन लूटेरो ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को दो लूट की घटना को अंजाम दिया था पहली घटना गोरखनाथ क्षेत्र के विस्तारनगर में एक महिला के साथ 5 बजे भोर में चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था दूसरी घटना उसी दिन सुमेरसागर में एक व्यापारी से डेढ़ लाख रुपये दिन में करीब 1बजे लूटे थे ये दोनों घटनाये एक ही दिन में इन लूटेरो द्वारा की गईं थे जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ इन लूटेरो के पूरे गैंग को पकड़ने के लिए तेज़तर्रार टीमो का गठन किया और एक एक गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहे और आज स्प्रिंग्गर मोड़ के रात एक बजे के करीब 9 लूटेरो को गिरफ्तार कर लिया जिसमे एक महिला लूटेरी भी थी जो रेकी करने का काम करती थी पकड़ने गए लूटेरो के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ये सभी अंतरप्रांतीय लूटेरे अलग अलग स्थानों पर किराये के मकान होटलो में रह कर लूट करते थे शहर में ये सभी बैंक डकैती की किसी बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे समय रहते गोरखनाथ और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने सभी 9 लूटेरो को धरदबोचा पकड़ने गए इस गिरोह का मुख्य सरगना मोहम्मद हसन था। लूटेरो के पास से पुलिस ने लूटी हुई दो मोटरसायकिल, एक देशी तमंचा एक जिन्दा कारतूस 11 हज़ार रुपये नगद बरामद किया साथ ही हमला करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हथियार लकड़ी का डंडा, सरिया, पाइप, दो कुल्हाड़ी और लोहे का सब्बल पुलिस ने बरामद किया इस बड़े गिरोह  को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थाना प्रभारी गोरखनाथ रामाज्ञा सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार राय, उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल अजय सिंह, हेड कांस्टेबल इम्तियाज़ खान, हेड कांस्टेबल अंजनी सिंह,हेड कांस्टेबल विपेंद्र मल स्वाट टीम,हेड कांस्टेबल राजमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद सिंह, हेड कांस्टेबल रशीद अख्तर खान, हेड कांस्टेबल कुतबुद्दीन खान, कॉन्स्टेबल अशोक चौधरी, कस्टबेल अरुण राय, कॉन्स्टेबल मनीष सिंह, कॉन्स्टेबल नीरज यादव, कॉन्स्टेबल महेंद्र नाथ, देवेंद्र प्रताप यादव सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने अपना सहयोग दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728