Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फायर झोंक कर भाग रहे पशु तस्कर गिरफ्तार



    चौरीचौरा गोरखपुर। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपरा मंसूर गांव के सामने संत जोसफ स्कूल स्थित नहर की पुलिया के पास से स्थानीय पुलिस ने एक मुठभेड़ में तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने दो चोरी की मोटरसाइकिल‚ एक बिना नम्बर प्लेट की पिकअप‚ एक 315 बोर का तमंचा‚ जिंदा कारतूस बरामद किये जाने का दावा किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307‚ 419‚ 420‚ 473‚ 41‚ 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। नवागत इंस्पेक्टर इकरार अहमद तथा चौकी इंचार्ज सोनबरसा मदन मोहन मिश्र रात में पुलिस टीम के साथ क्षेत्र गश्त पर थे। मुखबिर ने सूचना दी कि बैकुंठपुर गांव से होते हुए छपरा मंसूर गांव की तरफ बिना नम्बर प्लेट की पिकअप के साथ कुछ पशु तस्कर आ रहे हैं। इस सूचना पर थानेदार सहयोगी दारोगा जय प्रकाश यादव‚ विकास नाथ‚ हेड कांस्टेबल हीरा सिंह यादव‚ देवेन्द्र सिंह‚ विनित सिंह‚ कांस्टेबल राहुल यादव‚ रविन्द्र यादव तथा रजनीश दुबे को साथ लेकर संत जोसफ स्कूल के सामने स्थित भट्ठे के पास खड़े हो गए। पुलिस टीम ने पिकअप के नजदीक आने पर उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़़ लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र विभूति ग्राम छोटी रेवतहिया थाना पिपराइच तथा इसका भाई सिकंदर व राम लखन निषाद पुत्र स्व अर्जुन ग्राम कठउर थाना रामगढताल गोरखपुर बताया। पुलिस ने तस्करों के पास से एक बिना नम्बर प्लेट की एक पिकअप‚ चोरी की दो बाइक‚ एक तमंचा 315 बोर‚ एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया। पुलिस ने मंगलवार को पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजवा दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728