Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गूगल मीट द्वारा स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्य योजनाओं की डीएम द्वारा की गयी समीक्षा दिए गए आवश्यक निर्देश

    देवरिया। बांसगांव संदेश।  01 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं यथा- कोविड  वैक्सीनेशन, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत, आरसीएच पोर्टल पर अपडेड डाटा कार्यो आदि की देर सायं गूगल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने समीक्षा की। कम प्रगति वाले कार्य बिन्दुओं से संबंधित अधिकारियों/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कार्यो में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये गये ।
            जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो में जिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रगति असन्तोषजनक  है, उन्हे कार्य प्रगति में सुधार लाते हुए वैक्सीनेशन कार्य की लक्ष्यपूर्ति किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कोविड पाजिटिव के ट्रेसिंग, ट्रैकिंग एवं टेस्टिंग कार्य को भी सुचारु रुप से किये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यो को प्राथमिकता के साथ नियमित रुप से सुनिश्चित किये जाये। नियमित टीकाकरण के जो लक्ष्य निर्धारित है, उसकी पूर्ति भी अनिवार्य रुप से सुनिश्चित किये जाये। उन्होने आरसीएच के पोर्टल पर अपलोड किये जाने की समीक्षा में निर्देश दिया कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरतें, बल्कि डाटा इंट्री एवं जच्चा-बच्चा को दी जाने वाली सेवाओं को पोर्टल पर अद्यतन अपलोड संबंधित नोडल अधिकारी सुनिश्चित करायें और इसका प्रभावी अनुश्रवण भी सुनिश्चित करें।
           जिलाधिकारी श्री निरंजन ने आयुष्मान कार्ड बनाने की समीक्षा के तहत निर्देश दिया कि इसे निर्धारित सेशन विकास खण्डो में आयोजित किये जाये और गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में धीमी प्रगति पर सचेत करते हुए कहा कि इस कार्य में प्राथमिकता के साथ तेजी लाये और पात्रों का गोल्डेन कार्ड अनिवार्य रुप से बनवायें। उन्होने पथरदेवा, सलेमपुर, तरकुलवा में कम प्रगति पाये जाने पर सुधार लाये जाने हेतु सचेत किया। कहा कि जो परिवार एवं उनके सदस्य चिन्हित किये गये है तथा जिनके अभी गोल्डेन कार्ड नही बन पाये है, उनका शीघ्रता के साथ कार्ड बनवाये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता नही बरते जाने हेतु आगाह किया।
              आयोजित इस गूगूल मीट में सीडीओं शिव शरणप्पा जी एन, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, सभी एसडीएम, प्रभारी चिकित्साधिकारी गण एवं अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी गण एवं स्वास्थ्य आदि विभागो के अधिकारी, कर्मचारी गण आदि जुडे रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728