Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।प्राचीन शिव मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग की हुई स्थापना


    प्राचीन शिव मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग की हुई स्थापना
    गगहा गोरखपुर ।गगहा विकास खण्ड के करवल मझगांवा में स्थित प्राचीन  शिव मंदिर मे स्थापित पंचमुखी शिवलिंग खंडित हो गयी थी।उसी शिव लिंग की पुजा पाठ व रूद्राभिषेक कार्यक्रम ग्रामीण करते थे।जबकि सनातन धर्म में खंडित मूर्ति की पूजा नहीं की जाती है। करवल मझगांवा के व्यापारी गणों ने मन्दिर में स्थापित खंडित शिवलिंग का विसर्जन कर नयी पंचमुखी शिवलिंग की स्थापना करायी। मुख्य यजमान श्याम नारायण कसौधन व पुरोहित पं शम्भू शरण शुक्ल की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा विधिवत पूजा पाठ कर गुरूवार को बाजे गाजे के साथ  शिव लिंग मन्दिर प्रांगण से टिकरी होते हुए गांव के उत्तर दुलहिन के पोखरे पर स्थित शिव मंदिर होते हुए करवल मझगांवा गांव में भ्रमण करते हुए करवल माता मंदिर से पुनः वापस मन्दिर प्रांगण में पहुंची जहां प्रखंड विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की स्थापना की गयी पूरा क्षेत्र हर हर महादेव से गूंजायमान हो गया। कार्यक्रम के आयोजक द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति भ्रमण में एन एच आई के कर्मचारियों ने सड़क पर बने गड्ढे को भरकर आवागमन सरल बनाने में सहयोग प्रदान किया जिसकी ग्रामीणों ने काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर कृष्ण हरि कसौधन, श्याम नारायण,अशोक कसौधन, अनिल चन्द,विकास गुप्ता,शिव गुप्ता, अविनाश सोनकर, जितेंद्र शर्मा, संजय मोदनवाल, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728