Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मछली दफ्तर पर बढ़ी संख्या में निषाद समुदायो ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया



    गोरखपुर।। महानगर के वज़ीराबाद कॉलोनी स्थित मछली दफ्तर पर मत्स्य सहकारी समिति हरपुर बरवाँ ब्लाक मोती चक थाना-कप्तानगंज कुशीनगर से आए सैकड़ों निषाद समुदाय के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। निषाद समुदाय के लोगों ने बताया कि 23 सदस्यों को धमकी देकर समिति से बाहर निकाल दिया गया है और सचिव द्वारा चाय की दुकान पर चोरी छुपे नकली अगूंठा और दस्तख़त करके चुनाव करा लिया गया है ।
    अपने जनसंपर्क कार्यक्रम से लौटने के दौरान , मत्स्य पालन विभाग के सामने प्रदर्शन कर रहे निषाद समुदाय के लोगों की, समाजवादी पार्टी के 323-ग्रामीण विधानसभा के भावी प्रत्याशी हिफजुर्रहमान अज़मल ने समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता किया । समस्या के निराकरण हेतु विभाग के अधिकारियों द्वारा 15 दिन का समय मांगा गया है ।
    अज़मल  ने निषाद समुदाय के लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि आगामी 15 दिन में यदि समस्याओं का उचित निदान नहीं हुआ तो हम एक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
    इस प्रतिनिधि मंडल में श्री राजेन्द्र निषाद , चनमती , रामदासी , इस्तवती , छोटे लाल निषाद , शिवरतन निषाद , रोहन निषाद ,गोरख निषाद , मदन सेन निषाद ,सुग्रीम निषाद ,रामनैन निषाद ,भगवन्त निषाद ,झिनक निषाद ,दिलबन्धु निषाद ,सिंहासन निषाद ,मोतीचन निषाद ,टिकोरी निषाद ,राधे निषाद ,विशुन देव निषाद ,नारबदे निषाद ,सौरू निषाद ,गोली निषाद ,राम मिलन निषाद ,देवेन्द्र निषाद ,मान सिंह निषाद ,हरिशचन्द्र तुर्कहा ,डेबा तुर्कहा ,रूदल निषाद , झगरू निषाद इत्यादि थें ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728