Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विकास कार्यो को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात

    विकास कार्यो को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात
    गोला गोरखपुर। बड़हलगंज क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यो को लेकर जनसेवा अध्यक्ष व भाजपा नेता महेश उमर अष्टभुजा सिंह व पत्रकार शुभम गुप्ता ने लखनऊ स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।शनिवार की दोपहर लखनऊ स्थित लोकभवन में सीएम योगी से मुलाकात करते हुऐ महेश उमर ने बड़हलगंज के खडेसरी स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपनगर बड़हलगंज अंतर्गत ऐतिहासिक चरण पादुका कुटी लेटाघाट मुक्तिपथ स्थित शहीद स्मारक जलेश्वर नाथ मंदिर व उसके पोखरे के साथ ही नगर के मध्य स्थित पं दीनदयाल पार्क आदि के सुंदरीकरण की मांग की। इसके अतिरिक्त श्री उमर ने सरयू नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु बड़हलगंज  नगर पंचायत में सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मुक्तिपथ पर शवदाह हेतु बायोमास गैसीफायर एवं विधुत शवदाह गृह लगवाने की मांग की। 
    साथ मे मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के बडहलगंज अध्यक्ष अष्टभुजा सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि बड़हलगंज विकासखंड अंतर्गत रामजानकी मार्ग से लखनौरी जगदीशपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रतिवर्ष बाढ़ का पानी चढ़ जाता है।जिससे मार्ग प्रतिवर्ष पूरी तरह क्षत्रिगस्त हो जाता है, अतः मार्ग की ऊंचाई बढ़ाकर उसका चौड़ीकरण कराया जाये। इस दौरान महेश उमर की छोटी पुत्री आकांक्षा उमर भी मौजूद रही। मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना वायरस खत्म नही हुआ है। अतः वैक्सीन लगवाने के साथ ही दो गज की दूरी व मास्क जरूरी के नियमों का अवश्य पालन करें।ग्रापए सदस्य ने की बड़हलगंज में प्रेस क्लब स्थापित करने की मांग लोकभवन में नेता द्वय के साथ मौजूद ग्रामीण पत्रकार एसो० बड़हलगंज के सदस्य शुभम गुप्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि बड़हलगंज गोरखपुर जनपद का शहर के बाद दूसरा सबसे व्यावसायिक व राजनीतिक केंद्र भी है। प्रतिदिन इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाचारों का संकलन अखबारों व चैनलों में होता है। इसके अतिरिक्त अगर किसी को प्रेस कांफ्रेंस करना हो तो उन्हें 60 किमी० दूर गोरखपुर शहर की तरफ जाना पड़ता है। अतः बड़हलगंज में सरकारी जमीन उपलब्ध कराकर प्रेस क्लब की स्थापना की जाये। इसके अतिरिक्त शुभम गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल मे पत्रकारों ने अपने जान पर खेल कर पत्रकारिता धर्म को निभाने का काम किया है, अतः पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाये तथा कोविड के कारण मृत पत्रकारों के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करें। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि वह इसको खुद संज्ञान में लेते हुए ठोस कदम उठायेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728