Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आज के समय में पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य- पौहारीशरण राय


    आज के समय में पत्रकारिता चुनौती पूर्ण कार्य- पौहारीशरण राय

    बनकटा (बांसगांव संदेश) देवरिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील ईकाई भाटपाररानी का वार्षिक सम्मेलन ललिता एजुकेशन कालेज अहिरौली बघेल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पौहारीशरण राय ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता तमाम चुनौतियों से भरा है। प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन विरेन्द्र सिंह ने कहा कि जनता के समस्याओं को उजागर करते हुए सकरात्मकता के तरफ ले जाना ही सच्ची पत्रकारिता है। मण्डल उपाध्यक्ष नागेन्द्र नाथ शर्मा ने कहा कि समाज में द्वेष फैलाने वाले खबरों से परहेज़ करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि श्रीमती विन्दा सिंह ने सच्ची पत्रकारिता के लिए पत्रकारों की सराहना की। डॉ तेज प्रताप सिंह ने कहा कि नकारात्मकता के साथ सकारात्मक पहलुओं पर भी ध्यान देने पर बात कही। खंड विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश ने कहा कि खबरों के माध्यम से कार्यों को और बेहतर बनाने का मौका मिलता है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज के आईना होते हैं जिससे लोगों की गलतियां सुधारने का मौका मिलता है।
      बैठक को उपाध्यक्ष रामनवल सिंह ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, प्रधान इन्द्र जीत यादव,अजय बरनवाल, मनोज भारती,असलम परवेज़ आदि ने सम्बोधित किया। बैठक में धर्मेन्द्र कुशवाहा, पुरुषोत्तम पाण्डेय, एमडी आजाद,विनय पाण्डेय, प्रमोद सिंह पटेल, पुरुषोत्तम राय, विवेक राय,रूपेश बरनवाल, रामश्रय यादव, देवेन्द्र कुमार, शिवजी गुप्ता,अकाश श्रीवास्तव,भोला पाठक, मनोज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728