Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सण्डीला में बरसाती तूफान ने मचायी तबाही,पेड़ गिरने से बस हुई क्षतिग्रस्त


     उत्तरप्रदेश।हरदोई।। सण्डीला देर शाम को आये तूफान ने अपना पूरा प्रकोप दिखाते हुए हरदोई-लखनऊ मुख्य मार्ग को घंटो के लिए बाधित कर दिया।शाम को बादलों की आवक के साथ ही बरसाती हवाएं चलने लगी। कुछ मिनटों में तेज हवाओं ने अपना तांडव दिखाना आरंभ कर दिया।कुछ देर के हवाओ के झोंकों ने कस्बा में तबाही मचा दी। सण्डीला पावर हाउस के पास एक यूकेलिप्टस के पेड़ और उनकी शाखाएं टूटकर बस पर गिर गई। जिससे बस क्षत्रिग्रस्त हो गयी और वाहनों का आवागमन बंद हो गया। कुछ ही देर में वाहनों की लम्बी कतार लग गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मशीनों की मदद से टूटे पेड़ को हटाकर सड़क को खाली करने में काफी समय लग गया।तब तक आवागमन में फसे हुए लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पेड के टूटते ही वाहनों की कम्बी कतारे लग गई। देखते ही देखते कई लोगों मौके पर एकत्रित हो गए।स्थानीय लोगोंं ने भी रास्ता साफ करने में पूरा सहयोग किया।काफी मशक्कत के बाद देर रात आवागमन शुरू हो पाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728