Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बीट सिपाही को बनाया गया बीट पुलिस ऑफिसर




     

    गोरखपुर। बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर का नया नाम दिया गया है। बीपीओ को ज्यादा कारगर शस्त्र पिस्टल से सुसज्जित किया गया है। पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार के निर्देश पर बीट पुलिस को अपग्रेड करते हुए (बीपीओ) बीट पुलिस अफसर बना दिया गया है  बीपीओ को बढ़े हुये अधिकारों के साथ बढ़ी हुयी जिम्मेदारियों से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि शुरू से बीट पुलिसिंग सबसे अहम रही है। इसके लिए इलाके के बीट सिपाही को बीट पुलिस ऑफिसर यानी बीपीओ का नाम दिया गया है। बीट पुलिस अफसर के साथ बीट पुलिस अफसर महिला को भी तैनात किया जाएगा महिला अपराधों को बीट महिला पुलिस अफसर देखेगी बीपीओ रोज अपनी बीट में जाकर वहां होने वाली हर गतिविधि को नोट करेगा। इसके अलावा बीपीओ को इलाके में जुआ, शराब और अन्य होने वाले अपराध की पूरी सूचना बीट बुक में नोट करनी होगी। बीट बुक में इलाके में संभ्रांत लोगों और वर्तमान ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान वर्तमान बीडीसी सदस्य पूर्व बीडीसी सदस्य से हप्ते में कम से कम एक बार चौपाल लगाकर अन्य जानकारियां व समस्याओं का समाधान करने की जिम्मेदारी दी गई तथा हर गतिविधियों की सूचना अपने उच्च अधिकारियों को कराते रहेंगे अपने क्षेत्र में हर प्रकार के गतिविधियों की जानकारी इकट्ठा कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सके  बीपीओ बैठक कर गांव व क्षेत्र के बारे में इलाके में अपराधियों के पूरे रेकॉर्ड दर्ज करेगे। जिप्सी उच्च अधिकारी अवलोकन कर समय-समय पर निर्देश अपराध को रोकने के लिए देते रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728