Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नंबर प्लेट छुपा कर चलने वाले दर्जनों ऑटो चालकों पर चला यातायात पुलिस का हंटर



    महिलाएं और यात्रियों से अनुरोध है जब भी ऑटो में बैठे ऑटो का नंबर जरूर नोट करे: रामसेवक गौतम ( एसपी ट्रैफिक)

    गोरखपुर। शहर के ऑटो चालकों पर बार बार कार्यवाही करने के बाद भी ये ऑटो चालक अपनी मनमानी करने से बाज नही आते है चालान की कार्यवाही से बचने के लिए अलग अलग तरकीब निकलते रहते है कोई आपराधिक घटना होने पर इनको आसानी से पकड़ा भी नही जा पाता है क्योकि ये अपने ऑटो के नम्बर प्लेट छुपा कर लगाते है जनपद से तमाम शिकायते सामने आई है जिसमे तमाम ऑटो चालक बिना नंबर प्लेट के ऑटो चलाते है या फिर नंबर प्लेट छिपा कर चलते है तमाम ऐसी सवारियां है जो अक्सर अपना सामान ऑटो में छोड़ कर भूल जाते है और ऑटो चालक यात्रियों का सामान लेकर फरार हो जाते है साथ ही महिला यात्रियों के साथ भी घटनाएं अक्सर हो जाती है इस लिए ये अतिआवश्यक है कि महिलाएं जिस ऑटो में बैठे उसका नंबर नोट कर ले अगर कोई घटना होती है तो पुलिस और घर वालो को बता सके ताकि पुलिस उस ऑटो चालक को पकड़ा सके। इससे दो फायदे होंगे एक तो महिला सुरक्षा के दृष्टिगत ये अच्छा प्रयास होगा साथ ही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश भी लगेगा। अब ऐसी लोगो के खिलाफ एसएसपी दिनेश कुमार पी के द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि ये लोगो पकड़े जा सके। अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम ने भी युद्धस्तर पर ऑटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दिया है आज यातायात तिराहे पर टीआई अख्तियार अहमद अन्सारी टीआई सुनील सिन्हाल और टीआई विनोद कुमार के नेतृत्व में बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया जिसमें दर्जनों ऑटो चालकों को पकड़ा गया जिनके नंबर प्लेट या तो लगे नही थे या फिर छुपा कर लगाए गए थे पकड़े गए ऑटो पर चालन की कार्यवाही की गई साथ ही दर्जनों ऑटो को पकड़ कर यार्ड में भेजा गया एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम ने खबर फ़ास्ट से बात करते हुए बताया है कि जिले भर में यातायात पुलिस के द्वारा नंबर प्लेट छुपा कर ऑटो चलाने वाले के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है कई शिकायतें आ रही है कि ऑटो चालक अक्सर यात्रियों का सामान लेकर भाग जाते है अब बिना नंबर प्लेट या नंबर छुपा कर ऑटो चलाने वालों को बख्सा नही जायेगे इसने ऊपर एमवीएक्ट के अंर्तगत कड़ी कार्यवाही की जायेग साथ ही आमजनमानस और खास कर महिला यात्रियों से अनुरोध है कि जिस ऑटो में बैठे उसका नंबर जरूरत नोट कर ले अगर कोई घटना होती है तो उस ऑटो का आसानी से पकड़ा जा सके। ऐसे ऑटो पर बिल्कुल भी न बैठे जिसका नंबर प्लेट छुपा है या लगा ही नही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728