Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काक्षेत्रीय विधायक द्वारा किया गया औचक निरीक्षण






    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 

    सहजनवा पर  क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय  अचानक  शाम 4 बजे पहुंच गए। विधायक के  पहुंचते ही स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया इस आकस्मिक निरीक्षण में विधायक ने वैक्सिन रजिस्टर को चेक किया जहाँ 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया शनिवार  24 जुलाई तक करीब दोनों डोज मिलाकर पचास हजार लोगों को वैक्सीनेशन किया गया।  सीएचसी अधीक्षक सतीश सिंह ने विधायक के सवालों का जवाब देते रहे और वैक्सीन की कमी  से  रही दिक्कतों से भी रूबरू कराया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में तीव्रता के साथ हो रहे टीकाकरण की भी जानकारी दी जिसको विधायक के द्वारा सराहा भी गया वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण की गति धीमी चल रही। विधायक ने मौके पर ही  जिलाधिकारी व सीएमओ से फ़ोन पर  वार्ता की  तथा बताया कि सहजनवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीडा औद्योगिक क्षेत्र  व  सीमावर्ती जिले के करीब होने के कारण  यहां रोज वैक्सीनेशन के लिए काफी भीड़ लग रही है । वैक्सीन की कमी के कारण जहां कुछ लोगों  घूम कर जाना भी पड़ रहा है।  यहां वैक्सिंन  की कमी ना होने पाए । यहाँ वैक्सीन की डोज भी बढ़ाई जाए।  इसी क्रम में विधायक ने दवा स्टोर  का निरीक्षण किया जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाप ने बताया कि इस कमरे में एसी ना होने के कारण कुछ दवाइयां खराब होने  की संभावना है। विधायक ने तुरंत मौके पर ही गीडा   के एक प्रतिष्ठित  उद्यमी से फोन से वार्ता किया और सोमवार तक दवा स्टोर में एसी लगाने की सहमति भी जताया। विधायक ने कहां की गरीब बेसहारा लोगों को बाहर की दवाइयां ना लिखी जाए केवल सरकारी दवा ही लिखी जाए । अगर कोई ऐसी शिकायत मुझे मिलती है तो उसके खिलाफ में कार्रवाई करूंगा। 

    सीएससी अधीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 डॉक्टर एक फार्मासिस्ट 2 वार्ड बॉय चार सफाई कर्मी की नियुक्ति करना अति आवश्यक है । विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शासन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द स्टाप की कमी को पूरी  कराया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर विनोद कुमार ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेश कुमार सरन आईओ अजय कुमार गौतम फार्मासिस्ट केएन गुप्ता अरशद अरुण दीक्षित सुनील कुमार सभासद गोपाल गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे  ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728