Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रधानमंत्री आवास योजना में झूल यार को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन किया जांच की मांग



        सहजनवा गोरखपुर:- तहसील क्षेत्र सहजनवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो रहे और हो चुके निर्माण कार्य मे  पूरी तरह से झोलझाल हुआ है अगर सही तरीके से इसकी जांच की जाए तो शायद आधे से अधिक लोग ऐसे मिल जाएंगे जो बिना पात्र के आवास मिल गया और जो सही मायने में पात्र है वो अभी तक दर दर की ठोकरें खा रहे है और जिम्मेदार तो आराम से मौज काट रहे है।
         जी हा बात  कर रहे है पूरे भारतवर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना की जो पूरी तरह से निर्धन और गरीब परिवार के लोगो है उनके लिए इस योजना को चालू किया गया है जिससे कि भारतवर्ष के हर नागरिक के पास अपना छत हो लेकिन कुछ ऐसे जिम्मेदार लोग है जो अपनी आँखों पर पट्टी बांधकर इस आवास को वितरित किये है और कार भी रहे है वो अपने तो खुद सरकारी तनख्वाह ले रहे है और काम सरकार के खिलाफ कर रहे है । 
        ताजा मामला नगर पंचायत सहजनवा के जिगिना वार्ड नं 01 का है जहाँ इस ही परिवार के तीन लोगों को आवास मिल गया है जबकि उनके पास अपना खुद का तीन मंजिला मकान और भूमिहार है और निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। मामला जानकरी में तब आया जब वो हो रहे निर्माण कार्य के द्वारा अपने बगलगीर को आने जाने के लिए रास्ता ही नही दे रहा है वो बगलगीर जब थक हार कर उपजिलाधिकारी सहजनवा से न्याय मांगा है। अब देखना है उसके साथ उपजिलाधिकारी क्या न्याय करते है । लेकिन अगर देखा जाए तो इसमें कही न कही सभी की मिलीभगत से ही इसका बंदरबांट किया गया है। जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सहजनवा को ज्ञापन सौंपा है और जांच कर आवास को निरस्त कराने की मांग किया है । इस सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी सहजनवा और तहसीलदार सहजनवा से सम्पर्क करना चाहा तो संपर्क नही हो पाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728