Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जलजमाव से जनता में भारी आक्रोश आंदोलन की चेतावनी

    जलजमाव से जनता में भारी आक्रोश आंदोलन की चेतावनी






    गोरखपुर जनपद से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण में बसे लगभग एक लाख से ऊपर की आबादी इस समय जलजमाव से त्रस्त है।

    आपको बताते चलें कि रुस्तमपुर से लगाए वीआईपी नई कालोनियां जल जमा होने के कारण लोग आने वाले बीमारियों से भी डरे हुए हैं।

     नगर निगम से भी कोई सार्थक व्यवस्था अभी तक नहीं बन पाई है।

     कॉलोनी वासियों में जलजमाव को लेकर भारी आक्रोश है।
     
    जलजमाव से शिवाजी नगर, शक्ति नगर, साकेत नगर, के बाद पुराने गांव जैसे पथरा, बड़गो, रानी बाग, कठोर, सिंदुली, बेनदुली, कजाकपुर,  गेहूंआसागर,  झरवा, में एक से 3 फीट पानी लग जाने की वजह से कहीं-कहीं आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है।

     पूरा इलाका जलमग्न है, पिछले साल जलजमाव के कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। लेकिन अब की बार समय रहते हुए भी कोई उस पर उचित कार्यवाही ना होने के कारण आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
     क्षेत्रवासियों से बात करने पर पता चला कि बरसात तो खत्म हो जाती है लेकिन पानी लगभग 3 महीने तक लगा रहता है। जिससे आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
     कुछ रिहाईसी इलाके ऐसे हैं जिसमें 2 फीट से ज्यादा पानी लग चुका है।

     सरकार और जनप्रतिनिधि के तरफ से कोई ठोस आश्वासन या कार्य ना होने के कारण जनता में भारी आक्रोश है स्थानीय नागरिको ने कहा कि जलजमाव पर अगर उचित कार्रवाई शासन और प्रशासन की तरफ से नहीं हुई तो सभी क्षेत्रवासी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी,,

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728