Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बसपा ही कर सकती है प्रदेश का विकास : लालचन्द्र निषाद

    बसपा ही कर सकती है प्रदेश का  विकास : लालचन्द्र निषाद 

    उरुवा बाजार 
    बहुजन समाज पार्टी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश का जो विकास किया वह सिर्फ बसपा के सत्ता में सम्भव है। क्योंकि वर्तमान सरकार ने कोई भी विकास कार्य नही किया। और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ गया है। ऐसे में प्रदेश का विकास बसपा सरकार ही कर सकती है। उक्त बातें जोन संयोजक गोरखपुर लालचन्द्र निषाद ने कही। वह बसपा की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से विकास का वादा तो कर दिया लेकिन कोई विकास नही किया। बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, कानून व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है। जिसका नतीजा है कि जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रही है। सरकार की विफलताओं का ही नतीजा है कि प्रदेश में हत्या व बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ गई है। महिलाएं सुरक्षित नही है। जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है। 
    विद्यासागर उर्फ छोटे भाई ने कहा कि खजनी क्षेत्र की जनता लगातार तीन से धोखा खा रही है। खजनी क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही हुआ। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता अपने साथ हुए छल का जवाब देगी। 
    कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानन्द मौर्य व संचालन पूर्व जिलासचिव सीताराम ने किया।
    बैठक में गिरिजेश मौर्य विधानसभा अध्यक्ष, महानन्द गौतम, अहमद हुसैन, ओमप्रकाश, रामचन्द्र गौतम, अनिल शर्मा, रामकरन निषाद, कुलभूषण बेलदार, रामसजीवन मौर्य, चन्द्रशेखर चौहान, प्रेम नारायण चौहान, सुबाष शर्मा, रामगोविंद गौड़, श्रवण कुमार यादव, शशिकपूर, पंचम जायसवाल, अनिल बारी, बद्दू कसौधन, गोली यादव, झिनक बेलदार प्रधान, झिनक पाल, शत्रुघन चौरसिया, अख्तर अली, राजाराम जाटव,भैरोनाथ बड्डन खां, दिनेश मौर्य, श्रीनिवास निषाद, रामसनेही निषाद, रामबृक्ष कन्नौजिया, आकाश वारी, रामप्रवेश शर्मा, विदुरमणिसिंह, दयाराम प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728