Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रेल लाइन के लिये सर्वे सत्यापन शुरू


    बहराइच। बाँसगांव संदेश (बी0एन0 सिंह) बहुप्रतीक्षित रेल लाइन के लिए जमीन सर्वे पूरा हो चुका है। प्रशासनिक अमला अब मिले आदेश के तहत सर्वे सत्यापन में जुटा है। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि कितने किसानों की जमीन अधिग्रहित करने की जरूरत होगी। इसके बाद रेल लाइन बिछाने की कवायद प्रारंभ होगी। जिससे इस क्षेत्र के लोगों का भी रेल से यात्रा का सपना साकार हो सकेगा।

    खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन के लिए स्वीकृति काफी पहले मिली। जमीन का सर्वें तो पूरा हो चुका है , लेकिन किस खाताधारक की जमीन कितनी है इसका निर्धारण अभी तक नहीं हो सका था। सर्वे कार्य दक्ष ट्रेडर्स ने पूरा किया अब उसी सर्वे का सत्यापन तीन दिन के भीतर एसडीएम ने राजस्व टीम के साथ प्रारंभ किया है।

    240 किमी. लंबे इस रेल मार्ग पर डुमरियागंज व बांसी तहसील में सात रेलवे स्टेशन बनेंगे। दोनों तहसील के पचास गांव से इसके लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी है। राजस्व टीम उन किसानों की खतौनी सत्यापित कर रही है जिनकी कृषि योग्य भूमि इस दायरे में आ रही है।

    एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन ने बताया कि डीएम के आदेश पर खतौनी सत्यापन प्रारंभ कर दिया गया है। राजस्व टीम तेजी से काम कर रही है। तीन दिन में अधिग्रहण के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    यहां बनेंगे रेलवे स्टेशन

    डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में धनखरपुर हाल्ट, डुमरियागंज, टिकरिया हाल्ट, भग्गोभार में रेलवे स्टेशन बनेगा। वहीं बांसी तहसील में रमवापुर दुबे, बांसी और खेसरहा रेलवे स्टेशन बनेंगे। जिले की सीमा में रेलवे लाइन गहिरौला गांव से प्रारंभ होकर सुम्हा तक होगी।

    इन गांव से अधिग्रहित होगी भूमि-

    अहिरौला, गहिरौला, पिकौरा, बिथरिया, श्यामपुर, बिथरिया, पुरैना, खानतारा, भानपुर रानी, भानपुर मस्जिदिया, जूड़ीकुइयां, धनखरपुर, तेनुहार, असाधरपुर, चकचई, चौरा, बनगवां, कादिराबाद, रेहरा, अगया, महुआ खुर्द, मिश्रौलिया, एकघरवा, बनगवा, सेमुआडीह, बसडिलिया, बसघरा, लोहरौली, भगवानपुर, बढ़नी, परसिया, सेखुइया, टिकरिया, औराताल, जिमड़ी, कुस्म्ही, जमौतिया, पिपरगड्डी, काजी पोखरा, थुमहा, भग्गोभार, सेहरी बुजुर्ग, पेड़ारी, सुम्हा कुल 50 गांव दायरे में आएंगे। यह जनता के स्नेह का नतीजा: पाल

    डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से खलीलाबाद-मेंहदावल-खेसरहा-बांसी-डुमरियागंज-उतरौला-बलरामपुर-बहराइच नई रेल लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू हुई है। इसके लिए समय-समय पर मैं रेलमंत्री से मिलता रहा। यह जनता के स्नेह का नतीजा है। रेल मार्ग बन जाने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी। दूर-दराज तक जाने के लिए व्यर्थ की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728