Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गुठनी चौराहे पर बच्चे की गलती से दर्जनों लोग हुए घायल






    बांसगांव संदेश गुठनी,सिवान,(बचेन्द्र दिक्षित) छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अहसास गुरुवार को सिवान के गुठनी चौराहे पर हुआ। दरअसल गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी चौराहे पर गुरुवार की दोपहर एक कार बेकाबू हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। कार ने करीब दर्जनभर लोगों को कुचल दिया। कार एक दुकान से टकराकर रुक गई। तब तक वहां चीख-पुकार मच चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में पहुंचाया। कुछ घायलोंं की नाजुक स्थिति देखकर उन्‍हें सिवान व गोरखपुर रेफर कर दिया गया। उस बच्‍चे को चलाने वाला एक बच्‍चा था। गलती से गाड़ी उससे स्‍टार्ट हो गई थी।  धुलाई के बाद सर्विस सेंटर खड़ी थी कार प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुठनी के सर्विस सेंटर में धुलाई के बाद किसी की कार रखी हुई थी। करीब 11 बजे दिन में एक लड़का कार में घुस गया। उसने किसी तरह उसे स्‍टार्ट कर दिया। इसके बाद कार बेकाबू होकर गुठनी सेलौर रोड में नहर के पास से गुठनी चौराहे तक लोगों को रौंदती हुई एक दुकान में टकराकर बंद हो गई। कार को इस हालत में देखकर लोग भागे। लेकिन कई इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद जब कार में लोगों ने देखा तो उसमें एक बच्‍चा था। स्थानीय लोगों ने उस बच्चे को कार से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर थाने में लाने में जुटी हुई थी। बताया जाता है कि कार में बैठा बच्‍चा गैरेज संचालक का ही 12 वर्षीय पुत्र है।
    कार की चपेट में आने से ये हुए हैं घायल घायलों में मिश्रौली गांंव निवासी मो सलीम अंसारी (50), टड़वा तिवारी निवासी रामनाथ तिवारी (60), मैरिटर गांव निवासी नीलम देवी (35) , गुठनी पूर्वी निवासी रोहित पटेल, दामोदरा निवासी इन्द्रनाथ तिवारी(65) , बौडी निवासी मिंटू प्रजापति ,सोनी देवी उनके पुत्र अनुज((दो वर्ष) रोशनी प्रजापति (15) ,संतोष राम सहित अन्‍य शामिल हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728