Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एजेंट ने हड़प लिया जीवन बीमा की राशि थमा दिया फर्जी रसीद






         बांसगांव सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजलपुर में एक महिला को गांव का ही एक व्यक्ति अपने को जीवन बीमा का एजेंट बताते हुए 78 हजार रुपये हड़प लिया बदले में उसने महिला को जीवन बीमा का फर्जी रसीद भी थमा दिया।
         मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के बैजलपुर का है महिला सुंदरी देवी पत्नी दिलीप कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव का एक व्यक्ति जो पिन कान ग्रुप चिट फंड कम्पनी में जीवन बीमा का एजेंट बताते हुए झांसे में लिया 5 वर्ष में तीन गुना राशि देने का झांसा देकर जीवन बीमा किया 31 जनवरी 2014 में बीमा का पहला क़िस्त पन्द्रह हजार छः सौ लिया शेष चार वर्षों में भी इसी तरह क़िस्त के नाम पर ले गया जिसकी कुल क़िस्त 78 हजार हो गयी , रसीद देता गया जब बीमा का समय पूरा हो गया तो एजेंट से धनराशि मांगनी शुरू किया तो वह बार बार टालता रहा एक दिन महिला चिट फण्ड कम्पनी के कार्यालय पर पहुची तो जानकारी मिला कि एजेंट ने क़िस्त जमा नही किया और जो रसीद दी गयी है फर्जी है इसके बाद जब एजेंट पर पैसा देने का दबाव बनाया तो वह मारपीट पर उतारू है महिला ने प्रशासन से फर्जीवाड़ा करने वाले चिट फण्ड कम्पनी के एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।
          इस बावत प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है फिर भी मामले की जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728