Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वैक्सीन के लिए महिला और पुरुषों में दिखा खाश उत्साह





    युवकों ने टिका लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो,

    कुशीनगर।कोविड़-19 का तीसरा लहर आने की आहट और टीकाकरण अनिवार्य होने के कारण 18+ उम्र के युवाओ में शुक्रवार के दिन नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पंचायत भवन पर और नौरंगिया के नौका टोला में लगे कोरोना सेंटरों पर वैक्सीन लेने के लिए पुरुषों के साथ महिला वर्गों में भी अच्छा खास उत्साह देखने को मिला। सभी ने टीका के लिए एक दूसरों को भी जागरूक करते हुवे नजर आये। इस दौरान दोनों सेंटरो पर 600 लोगो का कोवैक्सिन का पहला और दूसरा टीका लगा।

    *युवाओं ने लगवाया टीका और सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो*
    युवाओं ने कोरोनारोधी टीके लगवाने के बाद उसका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया। उन्होंने दूसरे लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उक्त सेंटर पर टीका लगवाने के लिए पहुंची गृहणीयो ने अपनी पहचान छुपाते हुवे हमारे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को बताई कि कोरोना टीका को लेकर काफी दिनों से इंतजार था, शुरुवाती दौर में वहम और उसके बाद स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओ से ग्रसित होने के कारण टिका लगवाने में देरी हुई, पर जनजागरूकता और इसके लाभ को देखते हुवे मुझे भी विवस होना पड़ा।
    एक और नवविवाहित का कहना था कि टीका लगने के बाद काफी राहत महसूस कर रही हूं। पतिदेव रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर गये हुवे है पर वो मोबाइल फोन के माध्यम से ही मुझे हमेशा टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते रहते थे। टीका लगने से निश्चय ही संक्रमण पर नियंत्रण हो सकेगा।
    दोनो सेंटरो पर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से 600सौ टिका उपलब्ध कराया गया था, पर दोनों जगह सैकड़ो से भी अधिक लोग उक्त टिका लगवाने से वंचित रह गये।
    दोनों कोविड़ सेंटरों पर स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा पुलिसकर्मी भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने जिम्मेदारियों के निर्वाह करते हुवे नजर आये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728