Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जाली नोटों का कारोबार करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार



       गोरखपुर।  नकली नोटों का कारोबार करने वाली दो अभियुक्तों को कैंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।बता दें जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियोंं की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सुचना पर दो अभियुक्त दिलशेर अली पुत्र मो0 युनुस निवासी गोपलापुर थाना हुसैनगंज जनपद सिवान ( बिहार ) हाल पता  किरायेदार उमरावती हास्पिटल के बिल्डिंग में बसंत बिहार रानीडीहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर तथा फकरुद्दीन अंसारी पुत्र अयातुल्ला अंसारी निवासी बांसगांव तिहरिया पट्टी थाना बांसगांव गोरखपुर हाल पता बसंत बिहार गेट के सामने उमेश हरिजन के मकान में किरायेदार रानीडीहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर के कब्जे से कुल 16000/- रुपये की जाली नोट ( 200 रुपये की 56 नोट व 100 रुपये की 48 नोट ) सहित रानीडीहा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 402/2021 धारा – 489 B IPC  पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है एंव अभियुक्त राजन तिवारी निवासी दक्षिण टोला सिवान शहर बिहार जो कमीशन पर जाली नोट उक्त दोनो अभियुक्तगण को उपलब्ध कराता था कि गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है । 
    गिरफ्तार करने वाले 
    प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व उ0नि0 प्रविन्द कुमार राय, इत्यानन्द पाण्डेय चौकी प्रभारी जटेपुर,पुरुषोत्तम आनन्द सिंह चौकी प्रभारी ई0कालेज, का0 दीपक यादव रहे।
    अपराध का तरीका:-* अभियुक्त दिलशेर अली उपरोक्त द्वारा 100 रुपये व 200 रुपये के जाली नोट अभियुक्त राजन तिवारी निवासी- दक्षिण टोला सिवान शहर बिहार से कमीशन पर प्राप्त कर बिहार से गोरखपुर मे लाया जाता है, फिर कुछ जाली नोट अपने व अपने साथी फकरुद्दीन अंसारी में बांट कर उक्त जाली नोटों से 05-10 रुपये का छोटा- मोटा सामान खरीदा जाता है तथा बचे रुपये दुकानदारों से सही रुपये के नोट के रुप में प्राप्त कर लाभ कमाते हैं । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/ पता:-* 1. दिलशेर अली पुत्र मो0 युनुस निवासी- गोपलापुर थाना- हुसैनगंज जनपद सिवान ( बिहार ) हाल पता – किरायेदार उमरावती हास्पिटल के बिल्डिंग में बसंत बिहार रानीडीहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर 2. फकरुद्दीन अंसारी पुत्र अयातुल्ला अंसारी निवासी- बांसगांव तिहरिया पट्टी थाना बांसगांव गोरखपुर हालपता- बसंत बिहार गेट के सामने उमेश हरिजन के मकान में किरायेदार रानीडीहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर *पंजीकृत अभियोग:-* मु0अ0सं0- 402/2021 धारा – 489 B IPC थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर *गिरफ्तारी का स्थान /समय/बरामदगी-* रानीडीहा तिराहे के पास, दिनांक 04.07.2021 समय करीब 14.40 बजे / 1. दिलशेर अली पुत्र मो0 युनुस निवासी- गोपलापुर थाना- हुसैनगंज जनपद सिवान ( बिहार ) हाल पता – किरायेदार उमरावती हास्पिटल के बिल्डिंग में बसंत बिहार रानीडीहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर *बरामदगी-* 200/- रुपये के 56 जाली नोट कुल-11200/-रुपये 2. फकरुद्दीन अंसारी पुत्र अयातुल्ला अंसारी निवासी- बांसगांव तिहरिया पट्टी थाना बांसगांव गोरखपुर हालपता- बसंत बिहार गेट के सामने उमेश हरिजन के मकान में किरायेदार रानीडीहा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर *बरामदगी-* 100/- रुपये के 48 जाली नोट कुल-4800/-रुपये

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728