Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोंड़ समाज विभिन्न संगठनों के नेताओं द्वारा सामूहिक बैठक अवंतिका होटल मोहद्दीपुर में हुआ

    गोरखपुर।। गोंड़ समाज के विभिन्न संगठनों के नेताओं द्वारा सामूहिक एक बैठक का आयोजन अवंतिका होटल मोहद्दीपुर में किया गया। जिसमें आतिथि के रूप में प्रादेशिक गोंड़ समाज महासभा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गोंड़ ,विशिष्ट आतिथि के रूप में मदन मोहन गोंड़ व राम सहाय गोंड़ रहें, अध्यक्षता सीताराम गोंड़ ने किया बैठक का आयोजन व संचालन छात्रनेता शिव शंकर गोंड़ ने किया। जिसमें गोंड़ समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी न होने पर विस्तार रूप से चर्चा हुई तथा राजनीतिक हिस्सेदारी सामाजिक हिस्सेदारी पर भी बात हुई जब कि कई तहसीलों पर जाति प्रमाण पत्र जारी हुआ है लेकिन कई तहसीलों पर जारी नही हो रहा है बैठक में अपना अपना विचार रखते हुए प्रादेशिक गोंड़ समाज महासभा उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गोंड़ ने कहा कि गोंड़ समाज का लंबित शेष प्रकरण अतिशीर्घ प्रशासन द्वारा हल किया जाए,जिससें की यह समाज अपने अधिकारियों से लाभान्वित हो सकें, विशिष्ट आतिथि मदन मोहन गोंड़ व राम सहाय गोंड़ ने कहा कि गोंड़ समाज के संगठन को और सबल बनाया जाए,कार्यक्रम की अध्यक्षता करतें हुए सीताराम गोंड़ ने कहा कि अतिथियों व विशिष्ठ अतिथियों एवं बैठक में आए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
    कार्यक्रम का संचालन व आयोजन करते हुए छात्रनेता शिव शंकर गोंड़ ने कहा मुझे हर्ष हो रहा हैं कि कार्यक्रम में काफी संख्या में धुरिया गोंड़ समाज के लोग उपस्थिति रहें, व हर संघर्षो में कदम से क़दम मिला करके चलने का संकल्प लिए।
    समाज सेवी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थिति हो करकें जायज़ बताया।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित गोंड़,श्रीचन्द्र,विजय गोंड़,अशोक गोंड़,शुभम गोंड़,अजित गोंड़,अशोक कुमार गोंड़,भोला गोंड़,दिनेश दुर्वे,मुन्नू प्रसाद गोंड़,विपिन गोंड़,पुष्कर गोंड़,पवन गोंड़,अंबिका गोंड़,अरविंदर गोंड़,अनूप गोंड़,दुबरी गोंड़,लाल बहादुर गोंड़,सूरज गोंड़,अर्जुन गोंड़,सुधीर गोंड़,डी0एन0गोंड़,अनिल गोंड़,गुड्डू गोंड़,अभिषेक गोंड़,अतुल गोंड़,राधेश्याम गोंड़,कन्हैया गोंड़,आकाश गोंड़,सिपाही गोंड़,मोनू गोंड़,बेचू प्रसाद गोंड़,मोतीलाल गोंड़,सुधीर गोंड़,रवि गोंड़,विक्रम गोंड़ सचिन गोंड़ आदि सैकडों धुरिया गोंड़ समाज के लोग उपस्थिति रहें।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728