Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।जलजमाव दे रहा है बिमारी को दावत




     गगहा गोरखपुर।गगहा इलाके में पिछले दिनों हुयी लगातार बाारिश से सड़कों के किनारे जलजमाव होने के कारण जनमानस पर जलजनित रोगों की आशंका बनी हुयी है। जलजमाव से आमजन के जीवन पर खतरे के बादल मंडरा रहे है, लोग परेशान है।

    बता दें कि गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाईवे-29 निर्माणाधीन है यहाँ पर गगहा के ग्रामपंयायत मेंहदिया स्थित सड़क किनारे बसी आबादी जलजमाव से परेशान हो गए हैं। जलजमाव की वजह से बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। एनएचआई के तहत निर्मित यह पीसीसी सड़क घनी आबादी से होते हुए गगहा चौराहे के बीच से होकर गुजरती है जो काफी व्यस्ततम सड़क मार्ग है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने शासन से अविलंब जल निकासी की मांग की है।

    लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण होने के कारण बारिस का पानी बाहर नहीं निकल रहा है। अभी तो बारिश की शुरूआत ही है। कोरोना ब्लैक फंगस जैसी बीमारी की आने वाली तीसरी लहर में हमारा गगहा नंबर वन पर होने वाला है। एनएचआई के द्वारा खोदा हुआ गड्ढा अभी तक भरा नहीं गया है। जिसमें जलभराव से काफी दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप व जल जनित रोगों से लोग बीमार पड़ रहे हैं, और अस्पतालों का चक्कर काट रहे हैं।

    स्थानीय निवासी राकेश कशौधन, बृजेश कसौधन, दुर्गेश गुप्ता, चंदन मोदनवाल, रमेश मोदनवाल, हरिशंकर गुप्ता, तारा देवी पासवान, शिव हरी गुप्ता , राधा देवीआदि सैकड़ों ऐसे बहुतेरे प्रभावित लोगों नें शासन प्रशासन से माँग की है कि जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरने का कार्य किया जाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728