Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बाढ़ के पानी से दर्जनों गांवों में मेरुदंड




    सहजनवा /गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा तहसील के दक्षिणी छोर पर आमी नदी के कछार क्षेत्र में स्थित दर्जनों गांव आजकल बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। प्रतिवर्ष आने वाला बाढ़ इस वर्ष भी दस्तक दे चुका है ।उफनाई आमी नदी ने इस कछार क्षेत्र के दर्जनों गांव की फसलों को नष्ट कर दिया है, गांव की सड़कों पर पानी घुस गया है ।बहुत से गांव जिसमें कटका गाडर गांव का प्रमुख मार्ग बाढ़ के पानी से अवरुद्ध हो गया है ।बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है।बनौडा गांव के रखौना और मंझरिया टोला चारों तरफ से पानी से घिरकर मैरूंड  हो चुके हैं। इसके साथ ही अमटौरा,बनौडा,बेलवाडाडी,कैली, कोल्हुई,तेनुअन,तिनहरा गांव में घरों के समीप तक पानी पहुंच गया है। फसलें डूब गई है। पशु पालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग परेशान हैं पर अब तक शासन प्रशासन द्वारा कोई सुधी नहीं ली गई है। क्षेत्र के समर पाल सिंह, शेर बहादुर सिंह, प्रभाकर सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, मनीष पांडेय,उमेश पांडेय, अंकुर सिंह श्रीनेत इत्यादि ने शासन प्रशासन से बाढ़ कि वजह से हुए जान-माल की नुकसान हेतु शासन प्रशासन से उचित मांग की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728