Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यूपी में 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

    यूपी में 14 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

    देवरिया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी दिनों में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई जा रही है।

    प्रदेश के कई जनपद में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से रात में मूसलाधार झमाझम बारिश होती है और अगले सुबह मौसम सुहावना बना रहता है। लेकिन अगर अन्य जिलों की बात करें तो आने वाले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार यानी आज पूवी यूपी समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट है। पूर्वी यूपी में भारी बारिश और अन्य जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ेंगे। 14 अगस्त के बाद बारिश के कमजोर पड़ने के आसार जताए जा रहे हैं।

    मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोंडा, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, सीतापुर, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, अलीगढ़, सहारनपुर, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, उसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728