Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नीतीश सरकार ने बिहार में 1 अक्टूबर से शुरू होगा बालू खनन, माफियाओं पर नकेल कसेगी सरकार, देखिये डिटेल



      
    बांसगांव संदेश, गुठनी,बिहार में एक बार फिर से बालू का खनन शुरू होने जा रहा है. अगले महीने के बाद एक अक्टूबर से बालू खनन को फिर से चालू करने की बात सामने आ रही है. क्योंकि फिलहाल एनजीटी के निर्देशों के अनुसार एक जुलाई से 30 सितंबर तक इस पर रोक लगा रखा है. तकरीबन साढ़े तीन दर्जन अधिकारियों पर कार्रवाई करने वाली नीतीश सरकार इसबार बालू माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कसने की कोशिश कर रही है.नीतीश सरकार बिहार में इसबार बालू का खनन शुरू होने के साथ ही अवैध खनन, बालू की अवैध बिक्री और ढुलायी पर नियंत्रण के लिए सख्ती बढ़ाने की तैयारी रही है. बताया जा रहा है कि इस महीने के बाद एक अक्टूबर से नदी घाटों से फिर से खनन शुरू हो जाएगा. इसके तहत नदी घाटों पर खनन की ड्रोन से मॉनिटरिंग, चालान की जांच सहित हाइटेक व्यवस्था से निगरानी की जायेगी. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर से निगरानी की व्यवस्था की जायेगी.
    बिहार में लगभग 350 नये बालू घाटों की बंदोबस्ती प्रक्रिया पर्यावरणीय स्वीकृति के इंतजार में अटकी हुई है. इसकी मंजूरी मिलने और नये बालू घाटों के नये बंदोबस्तधारियों द्वारा खनन शुरू करने के लिए जरूरी ऑथोरिटी सिया का पुनर्गठन इसी महीने होने की संभावना है. इन नये बालू घाटों से खनन शुरू होने से लोगों को अपने जिले या जिले के नजदीक ही आसानी से बालू मिल सकेगा.फिलहाल पुरानी व्यवस्था के तहत आठ जिले में ही बालू का खनन हो रहा है. वहीं, छह जिले के बंदोबस्तधारियों ने खनन से मना कर दिया है. इन छह बालू घाटों के बंदोबस्तधारियों को बदलने की प्रक्रिया भी चल रही है. फिलहाल राज्य के 19 जिलों में 195 लाइसेंस

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728