Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर ।विधायक ने किया 2 सीसी रोड का लोकार्पण




    गगहा क्षेत्र के ग्रामसभा हाटा बुजुर्ग में बांसगांव विधायक डॉ विमलेश पासवान ने विधायक निधि योजना 2019-20 सरकारी ट्यूबवेल के पास पिच रोड से बृज बेलास चन्द के घर तक 100 मीटर लंबी सीसी मार्ग का लोकार्पण किया। जिसकी अनुमानित लागत लगभग 6.48 लाख हैं। 

    तथा ग्राम पंचायत ठठौली में उमा सेठ के घर से जितेंद्र सिंह के घर तक 150 मीटर लंबी सीसी मार्ग जिसकी अनुमानित लागत लगभग 9.94 लाख है। इन दोनों सड़कों का लोकार्पण किया।


    इस दौरान ग्राम मझौरा पोस्ट- शिवपुर, थाना- गगहा तहसील-गोला के ग्रामीणों ने विधायक विमलेश पासवान तथा जिलापंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ल को ज्ञापन देकर अपनी समस्या बतायी, की सैकड़ो एकड़ खेती योग्य जमीन मौजा-मझौरा, बरवल शंकर प्रसाद, बरवल ईश्वरी प्रसाद, मामखोर तप्पा अठैसी परगना-धुरियापार, तहसील-गोला जनपद-गोरखपुर में स्थिति हैं। जहाँ पर सैकड़ों एकड़ भूमि में खरीफ की फसल लगी हुई है। बरसात के पानी के कारण सभी फसले डुबकर कर नष्ट हो गयी है। अगर जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई तो रबी की फसल की बुआई भी नही हो पायेगी, हजारों किसानों के परिवार का भरण पोषण करने का जरिया उपरोक्त मौजे की जमीन ही है। जल भराव के कारण किसानों का बहुत ही नुकसान हुआ है। यह जल निकासी मझौरा गाँव के पूरब जमीन लौहरपुर पुलिया से होती थी, लेकिन सरयू नहर प्रथम बन जाने के कारण पुलिया बन्द हो गयी जिससे जल निकासी बाधित हो गयी है। किसानों ने मांग पत्र सौंपा की इसका निराकरण कराया जाय।

    इस दौरान विधायक श्री पासवान ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी गांव मुख्य सड़क मार्ग से नहीं छुटेगा, यही प्रदेश सरकार की मंशा हैं। 


    माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में समुचे प्रदेश में आज विकास की लहर दौड़ रही है। हम क्षेत्र के हर गांव व कस्बों के वंचित रह गये छोटे-छोटे संपर्क मार्गों को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।


    इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविन्द पाण्डेय, संतोष चंद, अन्नू पाण्डेय, संदीप चन्द, मदन पाण्डेय, शिवांक चन्द, विक्की वर्मा, दुर्गा यादव, रामप्रकाश पाण्डेय, सुबाष सोनकर, हृदेश चन्द, मोनू दूबे, बेचन वर्मा, परशुराम आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728