Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरैया चीनी मिल की सम्पत्ति की नीलामी 3 अगस्त को

    पूर्व में पचास से अधिक बार लग चुका है नीलामी तिथि

    गृह मंत्री अमित शाह अपने झूठे वादे के लिए चौरी-चौरा की जनता से माफी मांगे- कालीशंकर


    चौरीचौरा गोरखपुर। चौरीचौरा के तहसीलदार वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद की नौ वर्ष से बंद पड़ी सरैया चीनी मिल, सरदारनगर की संपत्ति की नीलामी की 3 अगस्त को चौरीचौरा तहसील सभागार में निर्धारित किया गया है। उन्होंने लोगो से नीलामी में भाग लेने की अपील किया है। गन्ना किसानों व मिल श्रमिको के बकाए भुगतान को लेकर जारी आरसी के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन द्वारा मिल की संपत्ति कुर्क की गई थी। उसी के तहत नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
            इससे पूर्व लगभग पौने दो अरब की सम्पत्ति की नीलामी के लिए दर्जनों बार तिथि तय की गई थी लेकिन नीलामी में कोई उपस्थित होकर बोली नही लगाया। अब एक बार फिर तिथि निर्धारित की गई है।
                  सपा नेता कालीशंकर ने बताया कि संज्ञान हो कि जब विधानसभा चुनाव के दौरान सन 2017 में अमित शाह जी चौरी चौरा में आए थे तो उन्होंने यहां की जनता, किसानों और मजदूरों से वादा किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो बंद पड़ी सरैया चीनी मिल चलेगी तथा हजारों किसानों और मजदूरों का बकाया भुगतान होगा परंतु आज लगभग 4 साल से अधिक का समय बीत चुका है और उनके किए गए वादे के मुताबिक न चीनी मिल ही चली और ना ही किसानों मजदूरों का बकाया भुगतान ही हुआ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728