Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुण्डेरवा चीनी मिल ने 75 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का रखा लक्ष्य

    मुण्डेरवा चीनी मिल ने 75 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का  रखा लक्ष्य


    बस्ती। बांसगांव संदेश। चीनी मिल मुण्डेरवा द्वारा तीन दिवसीय गन्ना विकास गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान किसानों को प्रोत्साहित कर मुण्डेरवा चीनी मिल ने 75 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया। इसको लेकर प्रगतिशील गन्ना किसानों को मिल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
    इसके तहत 29 जुलाई को पहली गोष्ठी प्राथमिक विद्यालय परिसर कवरा में आयोजित की गई। इसके बाद 30 जुलाई को डिग्री कॉलेज परिसर जिगना व 31 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय परिसर पगार खास में हुई। अंतिम दिन की गोष्ठी में हिस्सा लेते हुए भाजपा विधायक रवि सोनकर ने कहा कि मुण्डेरवा चीनी मिल को अपने एक सत्र में 75 लाख कुंतल गन्ना की आवश्यकता है।जबकि गन्ना पेराई सत्र 2020- 21 में मात्र 34 लाख कुंतल ही गन्नें की आपूर्ति हुई थी। मिल के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिक क्षेत्रफल में गन्ना की बुआई करने पर किसान जोर दें। इसके लिए मिल प्रबंधन का प्रयास सरहनीय है। 
    गोष्ठी में निगम के प्रतिनिधि व मुख्य गन्ना विकास सलाहकार संजय गुप्ता, प्रधान प्रबंधक चीनी मिल मुण्डेरवा ब्रजेन्द्र द्विवेदी, गोरखपुर परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त उषा पाल, शाहजहांपुर के पूर्व वरिष्ट वैज्ञानिक डाॅ मैनेजर सिंह, गन्ना किसान संस्थान पिपराइच के सहायक निदेशक ओमप्रकाश गुप्ता, चीनी मिल के गन्ना सलाहकार एसपी मिश्र, कीट वैज्ञानिक डा. केपी पांडेय, मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी, महदेवा के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह,पूर्व उपाध्यक्ष विश्वजीत पाल ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।
    इस दौरान प्रगतिशिल किसान कपीलदेव चौधरी,राम नारायण चौ धरी,मनोज कुमार शुक्ल,प्रह लाद,बेचनराम चौधरी व रामचन्द्र को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए मिल प्रबंधन के तरफ से विधायक रवि सोनकर ने सम्मानित किया। जबकि जिगना में आयोजित कृषक गोष्ठी में ग़रथैलियां के कोदई चौधरी, अरविंद चौधरी, जगदीश प्रसाद, जीतनारायण चौधरी, अवधराम चौधरी, जवाहिर चौधरी, जिगना के दिनेश चौधरी, मनीष चौधरी,पड़री के अमित पांडे,, विनोद राय, अष्टभुजा राय, अमरनाथ पांडे, दिनेश पांडे, बृजेश पांडे, चमरशन के कृष्णचंद्र चौधरी, नजराव बवडीहार के हरिप्रसाद शुक्ल, लगुनही के प्रदीप मिश्र,अमित राय,मोरऊ के नंदलाल चौधरी, लगुनही के प्रह्लाद चौधरी,इटहर के अवधेश पाल को अंग वस्त्र देकर मिल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728