Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आक्सीजन प्लांट बन जाने से क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध मिलेगीं:-प्रभाष कुमार


    उत्तरप्रदेश।हरदोई ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरोरी में नव निर्मित आक्सीजन प्लांट तथा नव निर्मित आयुष्मान वार्ड का उद्घाटन साण्डी विधायक प्रभाष कुमार ने पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार के साथ शिलापट की डोरी खींच कर एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों से कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए एवं भारत सरकार के निर्देश पर विधायक निधि से इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है और अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो यह आक्सीजन प्लांट क्षेत्र की जनता को आक्सीजन उपलब्ध कराने में सहायक होगा तथा सरकार के निर्देश पर सीएचसी के माध्यम से क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई जा रहीं है।इस अवसर पर जिलाधिकारी कहा कि विधायक जी की प्रेरणा से इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण रू0- 43 लाख 38 हजार की लागत से कराया गया है और आक्सीजन प्लांट की क्षमता 167 लीटर प्रति मिनट आक्सीजन बनाने की हैं और आक्सीजन प्लांट के निर्माण हो जाने से क्षेत्र की जनता को आक्सीजन के लिए जनपद मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा और मरीजों का समस्त सुविधायें सीएचसी पर ही उपलब्ध होगी। इसके उपरान्त विधायक को जिलाधिकारी ने सीएचसी वार्डो का निरीक्षण कराते हुए बताया कि आक्सीजन प्लांट से 30 बेडों पर आक्सीजन की सप्लाई की जायेगी।
    आक्सीजन प्लांट उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सूर्यमणि त्रिपाठी ज्वाइंट मजिस्टेट प्रत्यूष पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, एम0ओ0आई0सी0 डा0 मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728