Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुहर्रम : शहर के युवा नेक काम कर शहीदे कर्बला को पेश करेंगे अकीदत का नज़राना


    गोरखपुर। मुहर्रम को लेकर शासन की गाइडलाइन आ चुकी है। मुस्लिम समुदाय ने मुस्तैदी से गाइडलाइन पर अमल करने की बात कही है। इस बार भी मुहर्रम पर मुस्लिम युवा ढोल, ताशा, जुलूस आदि से दूर रहते हुए ग़रीबों व जरूरतमंदों की मदद करेंगे। साथ ही पौधरोपण व अन्य नेक काम भी करेंगे। वहीं सोशल मीडिया के जरिए औरों को भी नेक काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। माह-ए-मुहर्रम में पैगंबर-ए-आज़म हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के प्यारे नवासे हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों की अजी़म क़ुर्बानी को याद किया जाता है।

    चांद नज़र आने के साथ माह-ए-मुहर्रम 10 या 11 अगस्त से शुरू होगा। नए इस्लामी साल का आगाज भी इसी के साथ होगा और 1443 हिजरी लग जायेगी। कोरोना आपदा की वजह से इस बार मुहर्रम के जुलूस की अनुमति शासन की तरफ से नहीं है। 

    अली बहादुर शाह यूथ कमेटी के अली गज़नफर शाह, मो. ज़ैद, फैज मुस्तफाई, मो. आसिफ, मो. अमान, चिंटू, हाफ़िज़ अमन, शहजादे, सैफ, तौसीफ खान, शीबू, फहद, सैफ लारी, कासिम, अशहर, बब्लू कुरैशी, सैफ आलम, हाजी इशा मोहम्मद आदि सुन्नी बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में चौथी से दसवीं मुहर्रम तक अकीदतमंदों, ग़रीबों व जरूरतमंदों को लंगर-ए-हुसैनी खिलायेंगे। पहली मुहर्रम को सुबह 10 बजे से क़ुरआन ख़्वानी होगी। दस दिनों के लिए पानी का स्टॉल लगाया जाएगा। शर्बत पिलाया जाएगा। शीरीनी बांटी जाएगी। चौथी से दसवीं मुहर्रम तक बाद नमाज़ असर लंगर-ए-हुसैनी बांटा जाएगा। वहीं पहली मुहर्रम से लेकर दसवीं मुहर्रम तक शोह-दाए-कर्बला की याद में बाद नमाज़ एशा महफिल होगी। जिसमें मस्जिद के इमाम मौलाना अली अहमद शहीदे आज़म हज़रत सैयदना इमाम हुसैन रदियल्लाहु अन्हु व उनके साथियों की अजी़म क़ुर्बानी पर रोशनी डालेंगे। दसवीं मुहर्रम को सुबह दस बजे से तकरीर व मनकबत का कार्यक्रम होगा। कमेटी के नौज़वान मुहर्रम के दस दिन तक रोजा रखेंगे। कमेटी द्वारा मुहर्रम की पहली तारीख़ को मुसलमानों के दूसरे खलीफा अमीरुल मोमिनीन हज़रत सैयदना उमर रदियल्लाहु अन्हु का उर्स-ए-पाक भी अकीदत के साथ मनाया जाएगा। 

    वहीं ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मो. इमरान, सैफ अली अंसारी, मो. शारिक, नूर मोहम्मद दानिश, समीउल्लाह, मो. फुजैल, फ़ैज़, मो. ज़ैद, अमान अहमद, रियाज़ अहमद, सैयद ज़ैद, मो. अरमान, मो. शाद यज़दानी, तंजीम दावत-उस-सुन्नाह के कारी मोहम्मद अनस रज़वी व उनकी टीम, हमदर्द सोसाइटी के नेहाल अहमद व उनकी टीम, तंजीम कारवाने अहले सुन्नत के मनोव्वर अहमद व उनकी टीम मुहर्रम में पौधारोपण, ग़रीबों व जरूरतमंदों में राशन वितरण, मरीजों व ग़रीबों में फल वितरण, ग़रीबों में वस्त्र वितरण, लोगों में दीनी पुस्तक वितरण, मस्जिद के इमाम व मोअज़्ज़िन की मदद, विभिन्न जगहों पर पानी का स्टॉल, विभिन्न जगहों पर लंगर, महफिल-मजलिस, 9वीं व 10वीं मुहर्रम को रोजा इफ़्तार व मास्क वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदे कर्बला की बारगाह में अकीदत का नज़राना पेश करेगी। इसके अलावा अन्य तंजीमें भी नेक काम के जरिए ग़रीबों व जरूरतमंदों की मदद करेंगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728