Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नदियों के जलस्तर से उत्पन्न भयावह स्थिति से निपटने के लिए तत्काल ही आधे अधूरे निर्माण व मरम्मत के कार्यों को पूरा कराने की मांग



    चौरीचौरा गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नेता काली शंकर ने सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर दिनेश सिंह तथा उप जिलाधिकारी चौरीचौरा अनुपम मिश्र से वार्ता कर राप्ती गोर्रा नदियों के बढ़ रहे जलस्तर से उत्पन्न भयावह स्थिति से निपटने के लिए तत्काल ही आधे अधूरे निर्माण व मरम्मत के कार्यों को पूरा कराने की मांग किया तथा जलस्तर बढ़ने से रेगुलेटर में आई खराबी के कारण सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न हो गए हैं की भी शिकायत कर किसानों को मदद पहुंचाने की मांग किया। काली शंकर ने बताया कि बसुही में नदी लगभग 200 मीटर में भीषण कटान कर रही है तथा जयरामकोल से जोगिया के बीच रेन कट व रैट कट की वजह से बंधा जर्जर हो गया है जबकि उप जिलाधिकारी चौरी चौरा ने महीनों पूर्व विकास खंड अधिकारी को निर्देशित किया था कि इसकी पिचिंग कराई जाए परंतु विकास खंड अधिकारी की लापरवाही के कारण अभी तक पिचिंग का कार्य अपूर्ण है और आज वही सबसे अधिक कटान हो रही है। काली शंकर ने बताया कि क्षेत्र के भरकछा, बसही, जोगिया, जयरामकोल, के आसपास लगभग सैकड़ों एकड़ खेती जलमग्न हो चुकी है और किसान तबाह है। गोपलापुर, राउतपार व टमठा के बंधों की भी स्थिति ठीक नहीं है। काली शंकर ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द विभाग सक्रिय नहीं हुआ और आधे अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कर ग्रामीणों के भय को कम नहीं किया तो हम जनता के साथ "नींद से जागो" अभियान के माध्यम से सड़क पर बैठने का काम करेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728