Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि में भ्रष्टाचार को रोके व अन्य समस्याओं पर ध्यान दे मुख्यमंत्री: अर्थी बाबा




    चौरीचौरा गोरखपुर। राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर कोरोना फ्रंट लाइन वर्कर्स आशाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में भ्रष्टाचार व अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की है।अर्थी बाबा ने लिखा है कि आशा द्वारा टीकाकरण व प्रसव व स्वास्थ्य अभियान में जो भी वर्क करती है, उन सभी वर्क के बदले सरकार द्वारा अलग अलग धनराशि देती है, उस वर्क की मिलने धनराशि में भ्रष्टाचार हो रहा है। आशाओं के सभी वर्क का मिलने वाला पैसा का डिटेल मैसेज द्वारा लगभग 6 महीनों से नही दिया जा रहा है । जिससे उनको पता नही चल पा रहा कितने वर्क का कितना पैसा मिला कितना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया ।
    आशाओं को सरकार द्वारा प्रोत्साहन में 25% जो बढ़ा है वह धनराशि भी जोड़ के नही आ रहा है और पिछला मुख्यमंत्री द्वारा सन 2020 में 750/- प्रोत्साहन राशि बढ़ाया गया था, वह किसी को मिल रहा है किसी को नही मिल रहा है । उसकी भी जांच कराया जाय। इनको वाहन भत्ता 3000/- मासिक, हर महीने कागज कलम खर्च 1000/- दिया जाय । जो आशा 5 वर्ष कार्यकाल पूरा कर ली हो उसको कुछ बेसिक और एक महीना की ट्रेनिग देकर एनम का दर्जा का सर्टिफिकेट दिया जाय । इनके बच्चों की बढ़ाई मुफ्त किया जाय ।इनको ट्रेन बस में फ्री यात्रा पास दिया जाय ।सभी स्वास्थ्य व प्रसव केंद्र पर आशाओ को विश्रामालय बनाया जाय । अर्थी बाबा ने कहा कि यदि मेरी मांग एक हफ्ते में पूरी नही हुई तो हम आशाओं के साथ देवरिया, बरहज़, देवहरा बाबा के मंदिर पर धरने पर बैठने को बाध्य होंगे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728