Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नव नियुक्त भाजपा विधिप्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह - संयोजक अजय गुप्ता बजरंगी एड० का स्वागत सम्मान माल्यार्पण के साथ मिष्ठान खिलाकर किया

    नव नियुक्त भाजपा विधिप्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह - संयोजक अजय गुप्ता बजरंगी एड० का स्वागत सम्मान माल्यार्पण के साथ मिष्ठान खिलाकर किया 

     

    गोरखपुर ।।सिविल कोर्ट सभागार में डिस्ट्रिक बार एसोशिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने नव नियुक्त भाजपा विधि प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह - संयोजक अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट का स्वागत सम्मान माल्यार्पण के साथ मिष्ठान खिलाकर किया गया ।
    इस अवसर पर अध्यक्ष भानु पाण्डेय ने बजरंगी को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता कहीं किसी भी संगठन में क्यों न हो उसे यह सदैव स्मरण रहना चाहिए कि अधिवक्ताओ  का हित सर्वोच्च है क्योंकि देश और समाज हमसे यही अपेक्षा रखता है कि हम कोई कार्य भेदभाव रहित न्याय प्रिय ढंग से कानून के दायरे में रहते हुए करेंगे ।
    एसोसिएशन के मंत्री अनुराग दूबे ने बजरंगी का स्वागत करते हुए हार्दिक प्रसन्नता ब्यक्त की और  कहा कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ में रहते हुए अधिवक्ताओ कें लिए संकलपित एवं संगठित होकर सदैव संर्घषरत रहना हम सबका प्रथम दायित्व है ।
     बार के उपाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला एवं राजू गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे बीच से ही एक नौजवान अधिवक्ता को भाजपा विधि प्रकोष्ठ में क्षेत्रीय पदाधिकारी बनाकर पार्टी ने अधिवक्ताओ को उचित सम्मान दिया है।
    वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रमेश सिंह एडवोकेट ने कहाकि पार्टी ने जुझारू कार्यकर्ता को अधिवक्ताओ के बीच कार्य करने की जिम्मेदारी सौंप कर सराहनीय कार्य किया है ।
     अंत में स्वागत से अभिभूत क्षेत्रीय सह संयोजक अधिवक्ता अजय गुप्ता बजरंगी ने बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के प्रति ह्रदय से आभार ब्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि मैं अधिवक्ताओ के हर सुख दुःख में कन्धे से कन्या मिलाकर सड़क पर संर्घष करूँगा और यह प्रयास होगा कि अधिकाधिक संख्या में अधिवक्ताओ को पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान कर सकूँ ।
    स्वागत करने वाले अधिवक्ताओ में प्रमुख रूप से अशोक मिश्रा, सत्यवान नाथ त्रिपाठी, भुपेन्द्र निषाद, अभय गुप्ता, शशि श्रीवास्तव, रवि मिश्रा, फहद अली, कृष्ण मोहन पाठक, एडीजीसी धीरेन्द्र जायसवाल, मनीष मिश्र, परमानंद त्रिपाठी, एडवोकेट अविनाश त्रिपाठी, सौरभ सिंह, एडवोकेट रीतू सिंह, पुष्पा सिंह, मोहिनी त्रिपाठी, मीरा पाल, शिवकुमार गुप्ता, अखिलेश कुमार, रंजीत चौहान, जुगुल प्रसाद, सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728