Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मान्यता प्राप्त विद्यालयों को शीघ्र धनराशि दे सरकार



      सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश गुरुवार को वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ पाली तथा सहजनवा ब्लाक की एक आवश्यक बैठक दी सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल मे संपन्न हुई ,बैठक में सहजनवा तथा पाली  ब्लॉक के प्रबंधकों ने भाग लिया।
    बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सहजनवा राजेश गुप्ता व संचालन मीडिया प्रभारी श्री अनुभव भट्ट ने किया, 
    जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडे तथा सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय लगभग 17 माह से बंद है, ऐसे में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, ऑनलाइन कक्षा में ज्यादातर बच्चे रूचि नहीं ले रहे, और कुछ संसाधनों के अभाव में पढ़ नहीं पा रहे हैं अतः सरकार शीघ्र ही विद्यालय को खोलने पर विचार करें,  कार्यक्रम के अंत में मीडिया प्रभारी अनुभव भट्ट ने कहा कि विगत 17 महीनों से विद्यालय बंद होने से प्राइवेट शिक्षक व प्रबंधक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, कितने प्रबंधकों ने तो आत्महत्या तक कर ली, परंतु सरकार ने किसी की भी सुध नहीं ली, निजी विद्यालय शिक्षा के रीढ़ की हड्डी की भांति हैं अतः इनके कर्मचारियों की सुध भी सरकार को लेनी चाहिए तथा सरकार को निजी विद्यालयों हेतु कोरोना राहत राशि उपलब्ध कराना चाहिए,  ब्लॉक अध्यक्ष सहजनवा राजेश गुप्ता ने कहा कि 18 महीनों से विद्यालय बंद है ऐसे में बिजली का बिल तथा स्कूल बसें जो फाइनेंस पर हैं उनकी किस्त जब तक विद्यालय खुल नहीं जाता टाल देनी चाहिए, इसके बाद सभी लोगों ने मिलकर गोरखपुर रानी लक्ष्मी बाई पार्क में धरना देने का निर्णय लिया, 
     बैठक में अनुभव भट्ट, गणेश गुप्ता, दिनेशगुप्ता, रामकेश यादव, रमेश यादव, रणजीत राय , संजय यादव, सुनील जयसवाल, अनेकों प्रबन्धक मौजूद रहे,।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728